Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

झूठ की फैक्ट्री तो आप चला रहे हैं राकेश सिन्हा जी!

आरएसएस विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी ने बीबीसी हिन्दी सेवा को दिये साक्षात्कार में यह दावा किया है कि -“संघ में कोई साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी जातिवादी व्यवहार नहीं करता है.” सिन्हा ने यह दावा मेरे इस आरोप के जवाब में किया है, जिसमें मैने आरएसएस के लोगो द्वारा मेरे साथ किये गये जातिगत भेदभाव की कहानी सार्वजनिक की. मैं फिर से दौहरा रहा हूं कि- “आरएसएस एक सवर्ण मानसिकता का पूर्णत: जातिवादी चरित्र का अलोकतांत्रिक संगठन है, जो इस देश के संविधान को खत्म करके मनुस्मृति पर आधारित धार्मिक हिन्दुराष्ट्र बनाना चाहता है.”

<p>आरएसएस विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी ने बीबीसी हिन्दी सेवा को दिये साक्षात्कार में यह दावा किया है कि -"संघ में कोई साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी जातिवादी व्यवहार नहीं करता है." सिन्हा ने यह दावा मेरे इस आरोप के जवाब में किया है, जिसमें मैने आरएसएस के लोगो द्वारा मेरे साथ किये गये जातिगत भेदभाव की कहानी सार्वजनिक की. मैं फिर से दौहरा रहा हूं कि- "आरएसएस एक सवर्ण मानसिकता का पूर्णत: जातिवादी चरित्र का अलोकतांत्रिक संगठन है, जो इस देश के संविधान को खत्म करके मनुस्मृति पर आधारित धार्मिक हिन्दुराष्ट्र बनाना चाहता है."</p>

आरएसएस विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी ने बीबीसी हिन्दी सेवा को दिये साक्षात्कार में यह दावा किया है कि -“संघ में कोई साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी जातिवादी व्यवहार नहीं करता है.” सिन्हा ने यह दावा मेरे इस आरोप के जवाब में किया है, जिसमें मैने आरएसएस के लोगो द्वारा मेरे साथ किये गये जातिगत भेदभाव की कहानी सार्वजनिक की. मैं फिर से दौहरा रहा हूं कि- “आरएसएस एक सवर्ण मानसिकता का पूर्णत: जातिवादी चरित्र का अलोकतांत्रिक संगठन है, जो इस देश के संविधान को खत्म करके मनुस्मृति पर आधारित धार्मिक हिन्दुराष्ट्र बनाना चाहता है.”

मैं अपने साथ संघियों द्वारा किये गये अस्पृश्यतापूर्ण भेदभाव की कहानी के एक एक शब्द पर आज भी कायम हूं. मैं फिर से बताना चाहता हूं कि मैं महज 13 वर्ष की अल्पायु में खेल खेलने के लालच में आरएसएस के झांसे में आया. अपने गांव की शाखा का मुख्य शिक्षक रहा ,पहली बार कारसेवा में गया.टुण्डला में गिरफ्तार हुआ.दस दिन आगरा के बहुद्देशीय स्टेडियम की अस्थाई जेल में रहा. संघ का प्रथम वर्ष किया. एक वर्ष तक जिला कार्यालय प्रमुख रहा. भीलवाड़ा में 12 मार्च 1992 को हुई गोलीबारी का दृकसाक्षी रहा, पुलिस की लाठियां खाई और कर्फ्यू की तकलीफों को सहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं पूर्णकालिक प्रचारक बनना चाहता था, मगर मुझे कहा गया कि संघ को आप जैसे विचारक नहीं विचारधारा को बिना विचारे फैलाने वाले प्रचारक चाहिये. इतना ही नहीं. बल्कि यह कहकर भी मुझे संतुष्टि दी गई कि बंधु अभी हमारा हिन्दु समाज बहुत विषम है, कल प्रचारक बनने के बाद आपको जाति आधारित कटु अनुभव होने पर आप संघ के प्रति गलत धारणाएं बना लेंगे, इसलिये उत्तम यह होगा कि आप कुछ समय विस्तारक बन कर निकलो. फिर देखेंगे कि आप प्रचारक बनने की स्थिति में होते हो या नहीं .

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाद में मैं ना प्रचारक बना और ना ही विस्तारक बन पाया, क्योंकि अस्थिकलश यात्रा के साथ चल रहे संघियों ने मेरे घर पर खाना खाने से साफ मना कर दिया. भोजन पैक करवा कर ले गये और अगले गांव भगवानपुरा के मोड़ पर फेंक गये. इसका जब मुझे पता चला तो मैं स्पष्टीकरण मांगने पहुंचा. जवाब दिया गया हाथ से छूटकर गिर गया. अब गिरा हुआ खाना तो कैसे खाते? सच्चाई इसके विपरीत थी. मेरे घर से गया खाना सड़क किनारे फेंका गया और देर रात एक पण्डित के घर खाना बनवा कर खाया गया.
 
मैने इस घटना को लेकर जिला प्रचारक से लेकर सरसंघ चालक तक पत्र लिखे, जिनका कोई जवाब नहीं मिला. तब मैंने पहली बार जनवरी 1993 में इस पूरी घटना पर आर्टिकल लिखा जो उस वक्त भीलवाड़ा से प्रकाशित साप्ताहिक दहकते अंगारे नामक समाचार पत्र में विस्तारपूर्वक छपा. बाद में यह कहानी कई नामचीन समाचार पत्र पत्रिकाओं में कई बार प्रकाशित हुई. हजारों सभा सम्मेलनों में इसे मैंने सार्वजनिक रूप से खुलेआम माईक पर साझा किया. यूट्यूब तक पर कई वर्षों से यह मौजूद है. कभी कोई प्रतिक्रिया संघ की ओर से नहीं की गई.

हां, वर्ष 2012 में मुझ पर भाजपा में शामिल होने के लिये डोरे डाले गये. तब संघ के उच्चस्तरीय पांच वरिष्ठ प्रचारकों ने जरूर इस घटना पर यह कहकर मौखिक खेद जताया कि आपके साथ हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार संघ का अधिकृत व्यवहार नहीं था, बल्कि कुछ स्वयंसेवकों की व्यक्तिगत त्रुटि थी. लेकिन घटना के लगभग 25 साल बाद अब संघ के एकमात्र विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा कह रहे हैं कि – अगर कोई व्यक्ति ऐसा (संघ पर जातिवादी है) कहता है तो उसका निजी स्वार्थ होगा या फिर वह झूठ बोल रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रोफेसर सिन्हा मुझे व्यक्तिगत रूप से बिल्कुल भी नहीं जानते. हम कभी कहीं भी नहीं मिले. जिन दिनों मैं आरएसएस में रहा, तब तक मैंने ऐसे किसी विचारक का नाम तक नहीं सुना और ना ही उनके विचारों से लाभान्वित हुआ. तीन चार साल से उनका चेहरा टीवी चैनल्स की पैनल चर्चाओं में दिखने से पता चला कि वे आरएसएस के घोषित विचारक है तथा भारत नीति प्रतिष्ठान के मानद निदेशक होकर दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसियेट प्रोफेसर है. साथ ही मैने यह भी जाना कि वे संघ संस्थापक के बी हेडगेवार और गुरूजी गोलवलकर के अधिकृत जीवनीकार है. पता चला है कि उन्होंने और भी कई किताबें लिखी है. अच्छा लगा कि आरएसएस आजकल सिन्हा साहब जैसे प्रचारक किस्म के विचारकों की कद्र करने लगा है.

मुझे उनके आरएसएस विचारक होने पर कुछ भी नहीं कहना है,पर मेरी आपत्ति इस बात को लेकर जरूर है कि उन्होंने बीबीसी जैसे प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क पर मुझे झूठ बोलने वाला कहा है. राकेश सिन्हा बिना मुझे जाने, बिना मुझसे बात किये, बिना मेरी कहानी सुने, बिना मेरा पक्ष जाने झट से बोल दिया कि संघ पर जातिवाद का आरोप लगाने वाला झूठा है. मुझे घोर आश्चर्य है कि उन्होंने तथ्य व सत्य जाने बगैर ऐसा कैसे कहा होगा? मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा मगर यह जरूर समझ पाया कि यह उनके झूठ बोलने के संघ प्रदत्त सहज संस्कारों और गोयबल्स सैद्धांतिकी की वजह से ही संभव हुआ होगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सिन्हा जी यह जानते है कि संघ अपने आप में आज के दौर में झूठ बोलना सिखाने की विश्व की सबसे बड़ी फैक्ट्री है,इसलिये उन्हे पक्का भरोसा है कि जो व्यक्ति पांच साल संघी रहा है ,वह झूठ बोलना तो अच्छे से सीख ही गया होगा.दूसरा उन्हें यह भी यकीन है कि हर संघी, चाहे हो वर्तमान हो या निवृतमान हो ,वह आवश्यक रूप से अनिवार्य तौर पर झूठा होगा ही. दरअसल उन्होंने अपने अनुभव और आरएसएस के चरित्र के आलोक में ही मुझे झूठा ठहराने की कोशिस की होगी, ऐसा मेरा मानना है.

खैर, मैं संघ विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी को बेहद आदर के साथ कहना चाहता हूं कि आप एक बार व्यक्तिगत रूप से कभी मिलकर मुझसे मेरा पक्ष जरूर जान लीजियेगा अथवा किसी भी जांच एजेन्सी है जांच करवा लीजिये. मैं अपने आरोप पर कायम हूं .रही बात झूठ बोलने की तो मैं तो झूठ की फैक्ट्री कभी की छोड़ आया.आप उसे अभी तक चला रहे है सिन्हा साहब.आपका यह दावा बेहद हास्यास्पद है कि आरएसएस का कोई साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी जातिवादी व्यवहार नहीं करता ! आप साधारण स्वयंसेवक की बात कर रहे है और मेरा दावा है कि “संघ के पपू” (परम् पूज्य) सरसंघचालक श्रीमान मोहन भागवत तक घनघोर जातिवादी है. दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और महिला विरोधी हैं. आरक्षण के तो घोर निन्दक हैं ही, पक्के मनुवादी भी हैं. इतना ही नहीं अभी भी आपके संघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति में आज तक 90 वर्ष बाद भी एक भी दलित या आदिवासी नहीं है. सारे महत्वपूर्ण फैसले आपकी आरएसएस नामक ब्राह्मण महासभा करती है, उन्हें धरातल पर लागू करने वाले हरावल दस्तों में जरूर कई दलित आदिवासी अपवाद रूप में मौजूद है, पर वे अभी भी शूद्रों की भांति सेवक ही बनकर प्रसन्न दिखाई पड़ते है. नेतृत्व तो उच्चवर्णीय हिन्दुओं के पास ही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सिन्हा साहब आपका संघ आज भी गाय सरीखे चौपाया को दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक इंसान से ज्यादा पवित्र मानता है और उसकी रक्षा के नाम पर इनकी जान लेने से भी नहीं चूकता है.आप लोगों ने एक पशु को इतना उपर उठा रखा है कि मानव की गरिमा गिर कर भूलुंठित हो चुकी है. आपके लाखों साधारण और असाधारण स्वयंसेवक आज भी दलितों का हाथ का छुंआ पानी पीने में हिचकते है पर गाय का पेशाब बड़ी शान से पी जाते है और बचा खुचा इत्र की तरह खुद पर छिड़क लेते हैं. आपका एक भी पपू सरसंघचालक अजा, जजा और पिछड़े वर्ग से नहीं आया .क्या यह जातिवाद नहीं है? सच तो यह है सिन्हा जी कि आपने गणवेश से सिर्फ हाफपैंट ही छोड़ी है, जातिजन्य वैचारिक नग्नता तो आज भी जस की तस है.

अंत में संघ विचारक जी मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आज तक संघ ने जाति विनाश के लिये कोई आन्दोलन क्यों नहीं चलाया ? आपके कितने प्रतिशत स्वयंसेवकों नें जाति तोड़कर अन्तर्जातिय विवाह किये? आपके संगठन में कितने प्रतिशत प्रचारक दलित व आदिवासी वर्ग के है ? संघ ने आज तक दलितों के समानता के लिये किये गये कितने आन्दोलनों में शिरकत की? सच्चाई तो यह है सिन्हा साहब कि आज भी आरएसएस के लिये दलित, पिछड़े और आदिवासी सिर्फ उपयोग की सामग्री मात्र है और हर वो व्यक्ति आपकी नजर में झूठा और स्वार्थी है जो आपसे इस्तेमाल होने से इंकार कर देता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वैसे भी एक दोगले, पाखण्डी, संकीर्ण, जातिवादी और संविधानविरोधी तथा मनु समर्थक सवर्ण पितृसत्तात्मक अलोकतांत्रिक फासिस्ट संगठन से जुड़े शख्स से सत्यवादी होने का सर्टीफिकेट चाहिये किसको? हमें अच्छे से पता है कि आपकी फैक्टरी से  “झूठ बोलो, झट से बोलो और जोर जोर से बोलो” वाले उत्पाद तेजी से उत्सर्जित हो रहे हैं. कोई यूं ही आपको ‘रूमर्स स्प्रेडिंग सोसायटी’ (आरएसएस) थोड़े ही कहता है!

भंवर मेघवंशी
स्वतंत्र पत्रकार
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement