राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार नईम शीरो का निधन हो गया. नईम शीरो ने राजधानी रायपुर के विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों सहित प्रदेश के अन्य कई अखबारों को पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं दी. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. नईम शीरो का परसों निधन हुआ. मुख्यमंत्री ने कल जारी शोक संदेश में कहा कि नईम शीरो ने 40 वर्ष से भी अधिक समय तक एक सजग और सक्रिय पत्रकार के रूप में समाज को अपनी मूल्यवान सेवाएं दी.
अपने जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वह पत्रकारिता की राह से विचलित नहीं हुए. डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. वह एक अच्छे कहानीकार भी थे और स्थानीय साहित्यिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जुड़े हुए थे.