नरेंद्र मोदी सरकार ने नई दिल्ली में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) में चार नए सदस्यों की नियुक्ति की है, जिनमें जाने माने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय और ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी भी शामिल हैं. सरकार ने अर्थशास्त्री नितिन देसाई, प्रोफेसर उदय मिश्रा और ब्यूरोक्रेट्स रहे बीपी सिंह को कार्यमुक्त किया है.
प्रताप भानु मेहता के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. सरकार ने खाली हुए इन पदों पर नई नियुक्ति कर दी है. वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय, पत्रकार अरनब गोस्वामी के अलावा पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, भाजपा सांसद व भारतीय काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धि का नाम नई नियुक्ति में शामिल है.
इस बीच, एबीपी न्यूज से खबर है कि उमेश कुमावत ने एबीपी ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है. वे एबीपी माझा में सीनियर एडिटर थे. उमेश टीवी18 ग्रुप में कंसल्टिंग एडिटर बने हैं. उमेश एबीपी के साथ कुल तीन बार जुड़ कर काम कर चुके हैं. तीसरी दफे एबीपी से जुड़ने से पहले उमेश टीवी9 मराठी में मैनेजिंग एडिटर थे.