राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर से खबर है कि स्थानीय संपादक अनिल पांडे ने स्टार रिपोर्टर कहे जाने वाले रमेश चंद व बीनू मिश्रा से रिपोर्टिंग का काम छीन कर उन्हें डेस्क पर बैठा दिया है. बडी सेलरी वाले ये दोनों रिपोर्टर बैठ कर केवल वेतन उठा रहे हैं. संस्थान में बड़ी सेलरी वाले ऐसे दर्जनों लोग हैं जिनके पास कोई काम ही नहीं है. संकट से जूझ रहा सहारा अब कई बड़ी सेलरी वाले लोगों को बाहर करने के बहाने तलाश रहा है.
गोरखपुर से ही एक अन्य खबर के मुताबिक अमर उजाला में कार्यरत पत्रकार वेद रत्न शुक्ला ने स्थानीय संपादक प्रभात सिंह के उत्पीड़न से त्रस्त होकर इस्तीफा दे दिया है. वेद रत्न स्टार न्यूज, नोएडा में भी काम कर चुके हैं.
Comments on “रमेश चंद और बीनू मिश्रा को डेस्क पर भेजा गया, वेद रत्न शुक्ला का इस्तीफा”
Gkp se ek aur ne
trust hokar resign diya