हिन्दुस्तान ने रामपुर में एक बार फिर फेरबदल किया है। यहीं स्टि्ंगर रहे विपिन कुमार शर्मा को उनकी मेहनत को देखते हुए मार्च माह में ऑनरोल लेते हुए स्टाफर बना दिया गया। अब बीते दिन उन्हें रामपुर में ही ब्यूरो चीफ बनाकर प्रोन्नति दे दी। जबकि पूर्व में ब्यूरो चीफ रहे संतोष सिंह के बाद आए संजय सिंह को फिर से मुरादाबाद रिपोर्टिंग टीम का हिस्सा बना दिया गया।
विपिन कुमार शर्मा करीब 15 साल से मीडिया जगत से जुड़े हैं। वर्ष 1999 में उन्होंने अमर उजाला से अपने कॅरियर की शुरूआत की। इसके बाद दैनिक जागरण में भी करीब आठ साल रहे। अमरोहा, संभल, बरेली में अपनी सेवाएं दीं। हिन्दुस्तान की मुरादाबाद मंडल में लॉचिंग के दौरान ही वह हिन्दुस्तान से जुड़़े।
Comments on “रामपुर हिन्दुस्तान ब्यूरो चीफ बने विपिन शर्मा”
विपिन शार्मा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं….आखिरकार शार्मा जी की मेहनत रंग दिखा गई…आपने साबित कर दिखाया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है….