राजस्थान के कोटा जिले में इन दिनों दो मीडियाकर्मियों की खूब चर्चा है. ये दोनों दो रीजनल न्यूज चैनलों के स्थानीय टीवी जर्नलिस्ट हैं. इनके बारे में बताया जा रहा है कि ये लोग एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए. मामला कोटा के गुमानपुरा पुलिस क्षेत्र का है.
थाने में पूरा मामला दर्ज है. युवती को तो पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया लेकिन दोनों पत्रकारों का क्या हुआ, यह पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में हिंदी दैनिक नवज्योति में खबर भी प्रकाशित हुई है. दोनों आरोपी पत्रकार दो अलग-अलग ऐसे न्यूज चैनलों से जुड़े हैं जिनके लांच या री-लांच हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं.
कोटा के एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “रंगरेलियां मनाते धरे छोड़े गए दो टीवी पत्रकार कौन थे?”
samachar plus rajasthan or zee news k reporter they…jinhone police se sampark banakar khud ko bacha liya
koe bhi ho /// but accha nahi hai