
युवा एंकर रितु सिंह ने अपने करियर को विस्तार देते हुए एक और कदम बढ़ाया है. उन्होंने न्यूज़ नेशन के रीजनल चैनल न्यूज़ स्टेट यूपी उत्तराखंड को ज्वाइन कर लिया है।
रितु ने बतौर एंकर इस रीजनल चैनल को ज्वाइन किया है। रितु इससे पहले इंडिया न्यूज़ में एंकर के रूप में काम कर रहीं थीं। जैसे ही उन्हें न्यूज़ स्टेट में मौक़ा मिला, उन्होंने इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा दे दिया और न्यूज़ स्टेट के साथ पारी का आग़ाज़ कर दिया।
रितु इससे पहले न्यूज़ 1 इंडिया के साथ काम कर चुकी हैं। इन दोनों चैनल्स में रितु की भूमिका एंकर की ही थी।