इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स जैसे न्यूज चैनलों को संचालित करने वाली कंपनी आईटीवी (इनफारमेशन टेलीविजन) नेटवर्क के ग्रुप सीईओ आरके अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक कार्तिक शर्मा ने आरके अरोड़ा के अधिकारों में कटौती करके उनके कामकाज का जिम्मा नए लाए गए वरिष्ठ लोगों को सौंप दिया. इसी के कारण आरके अरोड़ा ने अपनी दो वर्ष पुरानी पारी खत्म करने का फैसला कर लिया और अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया.
असल में पिछले दिनों कार्तिक शर्मा ने दिलीप वेंकटरमनी और इनकी पत्नी सैवी वेंकटरमनी को नेटवर्क18 ग्रुप से तोड़कर लाए. इसी ग्रुप से संजय दुआ को ले आए और इन्हें न्यूज एक्स चैनल का सीईओ बना दिया. संजय और दिलीप के आने से आरके अरोड़ा का वर्चस्व खत्म हो गया. आईटीवी में अरोड़ा मूलतः डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखते थे. आरके की टीम ने मजबूरी में छोड़ा. चर्चा है कि आरके अरोड़ा अपनी टीम के साथ या तो नेटवर्क18 में जा रहे हैं या फिर जी न्यूज में जाएंगे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अच्छी टीआरपी आने के बावजूद आरके अरोड़ा की टीम न्यूज चैनलों के लिए अच्छा बिजनेस नहीं ला पा रही थी. कार्तिक शर्मा का पूरा जोर अब ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लाने वाली टीम को लाने व आगे बढ़ाने की है ताकि चैनल संचालन में हो रहे घाटे को खत्म किया जा सके और न्यूज दिखाने का धंधा फायदे का सौदा बन सके.