वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की योजनाओं पर बात की। इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा एक पत्रकार पर नाराज़ हो गए।
दरअसल जब रोहित शर्मा अपनी बात कह रहे थे, उसी दौरान एक पत्रकार का फोन बज उठा। रोहित शर्मा को ये ठीक नहीं लगा। रोहित ने कहा, क्या यार, फोन बंद रखो यार, ये बोलने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बात जारी रखी।
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले को अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन बताते हुए कहा कि यह एक बड़ा अवसर है। इन परिस्थितियों में शांत रहना ज़रूरी है। जानकारी देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आठवीं बार विश्व कप का फाइनल खेल रही है जबकि टीम इंडिया का ये चौथा फाइनल है।