‘सच बेधड़क’ के पाठक अब अखबार के साथ खबरों को ‘सच बेधड़क’ टीवी चैनल पर भी देख सकेंगे। चैनल की लोगो लॉन्चिंग 15 जनवरी को हुई थी। अब आप टाटा स्काई के चैनल नंबर 1186 पर ‘सच बेधड़क’ देख सकेंगे। एयरटेल के 372 पर भी सच बेधड़क ऑन एयर उपलब्ध है। इसके अलावा RM digital Cable पर 123 नंबर पर भी ये चैनल है।

‘‘सच बेधड़क न्यूज चैनल’ के बीते शुक्रवार को ऑन एयर होने की खुशी में स्टूडियो में केक सेरेमनी का आयोजन हुआ।
सभी ने चैनल फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर विनायक शर्मा और पूरी टीम को बधाई दी। केक कटिंग समारोह के दौरान विनायक शर्मा ने अपने अनुभव शेयर किए।
सच बेधड़क न्यूज चैनल के एडिटर आलोक शर्मा ने विनायक शर्मा से जुड़े कई भावुक किस्से पूरे परिवार के साथ साझा किए और कहा कि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि एक युवा ने इतना बड़ा काम किया है।
सच बेधड़क समाचार पत्र के संपादक मनोज माथुर ने समारोह के दौरान कहा कि विनायक शर्मा ने बहुत कम उम्र में बड़ा काम किया है। उन्होंने विनायक शर्मा के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि जब कभी भी कोई मुश्किल आई, उन्होंने बड़ी ही समझदारी से समाधान निकाला। साथ ही, कहा कि पाठकों का विश्वास अब टीवी पर भी दिखाई देगा।
One comment on “जयपुर में ऑन एयर हुआ ‘सच बेधड़क’ न्यूज चैनल, टाटा स्काई और एयरटेल पर उपलब्ध”
Vinayak Sharma may be from Sawai Madhopur . His 10th school is adarsh vidhya mandir Sawai madhopur