Yashwant Singh : अपने देश में सैडिस्ट आत्माओं की कमी नहीं है… अगर आप दुखी हैं, मुश्किल में हैं तो कई सैडिस्ट आत्माएं यह सब देख सुन कर प्रसन्नता की अनुभूति कर रही होंगी… एक वीडियो देखिए… सड़क पर पड़े कूड़ा के ठीक सामने लोगों की बाइक फिसल कर गिर रही है और इस दरम्यान कुछ स्थानीय लोग वीडियो बनाकर खिलखिला रहे हैं… एक बुजुर्ग जब आ जा रहे बाइक वालों को सावधानी से चलने के लिए इशारा करने लगता है तो ये वीडियो बनाने वाले लौंडे चच्चा को शांत रहने का आदेश दे रहे हैं…
धन्य है यह भारत देश… हम जाने किन किन चीजों में एंटरटेनमेंट खोज लेते हैं… हम सैडिस्ट आत्माएं दूसरे के दुखों से प्रसन्न हुआ करती हैं… सैडिस्ट आत्माएं इन्हीं को कहते हैं.. दूसरे लोग जब गिरेंगे, चोटिल होंगे तो ये आत्माएं खुश हो जाती हैं… इन्हें दूसरों का दुख और दर्द देखकर आनंद आता है… आगरा में सड़क किनारे के एक कूड़ा घर के सामने रिस कर आए कूड़े से जबरदस्त फिसलन का आलम था.
जो बाइक वाला यहां अगर गल्ती से ब्रेक मार दे तो सड़क पर गिर पड़े. लोग आते और गिरते. वहां मौजूद लोग वीडियो बनाकर गिरने का आनंद ले रहे थे और हंस रहे थे. एक बुजुर्ग कोशिश कर रहा था कि हर आने जाने वाले को बता सके कि इस जगह से बचकर निकले. पर सैडिस्ट आत्माओं को बुजुर्ग की यह समाजसेवा पसंद नहीं थी. सो बोल पड़े- ”अरे चच्चा शांत रहो…. हें हें हें…”. देखें वीडियो…
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.