राष्ट्रीय सहारा देहरादून के बुरे हाल हैं। लगभग एक सप्ताह में तीन लोगों ने संस्थान को अलविदा कह दिया । ताजा मामला एकाउंट हेड रमेश चंद दुग्गल का है । दुग्गल ने डाबर कंपनी को ज्वाइन कर लिया है । ऑफर लेटर प्राप्त हो गया है। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जुलाई के पहले सप्ताह में कार्य भार ग्रहण कर लेंगे ।
Comments on “सहारा में एक और विकेट गिरा, दुग्गल ने ज्वॉइन की डॉबर कंपनी”
कोई नही सहारा इतना कमज़ोर नही की एक दो ईटो के हटने से ये दीवार गिर जाए।