जयपुर। खबर है कि राजस्थान पत्रिका प्रबंधन ने अजमेर संस्करण के संपादकीय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा और वरिष्ठ संवाददाता दिलीप शर्मा को 5-5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का टिकट घोषित होने से पहले उपेन्द्र शर्मा ने दिलीप शर्मा से एक स्टोरी ब्रेक करवाई। रिजु झुनझुनवाला भीलवाड़ा के करोड़पति उद्यमी हैं। इस ‘सौदे’ के बारे में मैनेजमेंट को पता चलते ही दोनों शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया।
बताया जाता है कि दिलीप सीधे-साधे रिपोर्टर हैं जो उपेन्द्र के चक्कर में मारे गए। 5 दिन बाद उपेन्द्र को सतना और दिलीप को कोयम्बटूर ट्रांसफर कर दिया गया है। उधर, अजमेर में उपेन्द्र की सीट पर जोधपुर से कान्हाराम मुंडियार को सम्पादकीय प्रभारी बनाकर बैठाया गया है। मुंडियार पहले भी लंबे समय तक अजमेर में रिपोर्टिंग कर चुके हैं। तब स्थानीय रिपोर्टर उन्हें अपने से कमतर आंकते थे। अब मुंडियार ‘बॉस’ बनकर लौटे हैं तो कइयों के पेट पर सांप लौट रहा है।
One comment on “चुनावी ‘सौदे’ के चक्कर में संपादक और रिपोर्टर सस्पेंड, हुआ तबादला”
नमस्कार जी,
मुझे नहीं पता कि आपके संस्थान में हिंदी भाषा के कितने काबिल महारथी बैठे हैं। लेकिन एक बात कहना चाहता हूं कि भाषा का अपमान न करें। आपकी आखिरी लाइन में लिखा है ‘पेट पर सांप लौट रहा है’ जहां तक मेरी समझ है कि ‘लोट’ होना चाहिए। मैं हमेशा ही आपकी वेबसाइट को पढ़ता हूं। बेहतरीन खबरें और रोचक जानकारी के साथ आपकी प्रस्तुति होती है। मैं यही कहूंगा कि सबसे तेज़ होने के चक्कर में गलती न करें।
मेरे द्वारा उपयोग की गई भाषा से आपको आहत पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
धन्यवाद जी