Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

सम्पादक मण्डल जौनपुर के नये पदाधिकारियों ने ली शपथ, पत्रकार और समाजसेवी सम्मानित

sampadak mandal JNP

सम्पादक मण्डल के नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाते आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार

जौनपुर। सम्पादक मण्डल जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में चयनित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार सहित विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रभावती पाल, नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन, तरूणमित्र के समूह सम्पादक कैलाशनाथ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् सभी पदाधिकारियों सहित अन्य सम्पादक व पत्रकार बंधुओं ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण किया।

sampadak mandal JNP

sampadak mandal JNP

सम्पादक मण्डल के नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाते आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार

जौनपुर। सम्पादक मण्डल जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में चयनित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार सहित विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रभावती पाल, नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन, तरूणमित्र के समूह सम्पादक कैलाशनाथ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् सभी पदाधिकारियों सहित अन्य सम्पादक व पत्रकार बंधुओं ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद वाचस्पति ने मां सरस्वती की वंदना की जिसके बाद साजिद हमीद, वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय, दीवानी बार के महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नवचयनित अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, महासचिव रामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेन्द्र दत्त दूबे मनोज, संगठन मंत्री छोटे लाल सिंह, संयुक्त मंत्री राज बहादुर यादव, मीडिया प्रभारी मो. रऊफ को मुख्य अतिथि श्री कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

मुख्य अतिथि ने जनपद के वरिष्ठ सम्पादक कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव एवं आकाशवाणी के पत्रकार रहे कन्हैया लाल गोप को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि श्री कुमार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पाल, श्री टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सम्पादक बनना बड़ी ज़िम्मेदारी है, क्योंकि सम्पादक का मतलब परिवार का मुखिया होना है और मुखिया को परिवार (पत्र) चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विशिष्ट अतिथि श्रीमती पाल व श्री टण्डन ने कहा कि आजादी के पहले से ही पत्रकर चुनौती भरा जीवन जी रहे हैं जिनको समस्याएं झेलने की आदत हो गयी है। समारोह की अध्यक्षता समूह सम्पादक कैलाशनाथ व संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अतिथियों का स्वागत नवचयनित अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र एवं आगंतुकों के प्रति आभार महासचिव रामजी जायसवाल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सम्पादक ओम प्रकाश जायसवाल, सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश मिश्र, महेन्द्र गुप्ता, विरेन्द्र गुप्त, प्रभारी जिला सूचनाधिकारी केके तिवारी, अखिलेश तिवारी अकेला, प्रमोद जायसवाल, अजय शुक्ला, अरविन्द पटेल, शशिराज सिन्हा, शैलेन्द्र यादव, एसबी सिंह, चन्द्रमोहन, सूरज साहू, नौशाद अली, शशिधर शर्मा, विद्याधर राय विद्यार्थी, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, समाजसेवी सै. मो. मुस्तफा, मंगला प्रसाद तिवारी, टीएन उपाध्याय, डा. अनिल दूबे आजाद, राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, मो. अब्बास, दीपक श्रीवास्तव, शम्भू सिंह सोलंकी, महेन्द्र प्रजापति, संजय शुक्ला, कुमार कमलेश, महर्षि सेठ, शम्सी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement