Vallabh Pandey : किशन जी की दसवीं पुण्यतिथि और ‘सामयिक वार्ता’ के प्रकाशन के 37 वर्ष पूरे होने पर 27 सितम्बर को वाराणसी में आयोजित एक संगोष्ठी में मैं शामिल था… Aflatoon जी के संग्रह में ‘सामयिक वार्ता’ के प्रारंभिक कुछ अंकों को देखने का भी अवसर मिला…
1977 के उन दिनों में केंद्र में जनता पार्टी की सरकार थी फिर भी जिस बेबाकी और आलोचनात्मक तेवर से पत्रिका में लेख और साक्षात्कार प्रकाशित किये गए थे, वह अब की पत्रिकाओं में प्रायः देखने को नहीं मिलेगा…. अब जब ‘सामयिक वार्ता’ का प्रकाशन वाराणसी से ही हो रहा है तो यह अपने उसी तेवर को बरकरार रखेगी ऐसी शुभकामनाएं …
वल्लभ पांडेय के फेसबुक वॉल से.