Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

तीन दर्जन से ज्यादा मीडिया हाउसों ने कर दी ये बड़ी ग़लती!

मिथिलेशधर द्विवेदी-

मासूम सानिया और गिद्ध मीडिया…. मिर्जापुर की सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा पास की है। ये खबर बस बस इतनी ही थी। लेकिन इसमें मजा नहीं था, हिट्स नहीं था। क्रिप्स नहीं था। जिस दिन खबर आई थी, मन में कई सवाल उसी दिन से थे। पहली बात तो सानिया की रैंक 149वीं नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सानिया ने NDA-149 की परीक्षा पास की है और इस परीक्षा में कुल 519 उम्मीदवार सफल हुए हैं, (सानिया ने खुद अपने बयान में बताया, वीडियो संलग्न है)। सानिया की रैंक 63 है। 149वें रैंक पर लवांशु कुमार हैं। हां, लड़कियों में सानिया की ऑल इंडिया रैंक 10 है।

सानिया ने NDA क्लियर किया है और उनका सेलेक्शन एकेडमी के फाइटर पायलट स्ट्रीम के लिए हुआ है। लेकिन मंजिल अभी दूर है। वे भारतीय वासु सेना में फाइटर पायलट बनेंगी या नहीं, यह एकेडमी के सभी कोर्स, ट्रेनिंग और इंटरनल एग्जाम के आधारपर तय होगा।

Indian Air Force ने एक बयान जारी किया है। इसमें उनके प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर कमीशन पाने के लिए एक कैंडिडेट को चार साल लगते हैं। इन 4 वर्षों में कैंडिडेट को फ्लाईंग ब्रांच की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। इस दौरान सानिया को फ्लाईंग ब्रांच के लिए जरूरी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, फाइटर पायलट बनने के लिए जरूरी मेरिट हासिल करनी होगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यही नहीं, एनडीए ज्वाइन करने वाला कोई भी एयरफोर्स कैडेट जो फ्लाइंग ब्रांच में जाना चाहता है, उसे 2 सेवाओं के साथ अपने सहपाठियों के साथ 3 साल का एक ज्वाइंट ट्रेनिंग पूरा करना होता है। कैडेट्स को पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनके विंग के अनुसार थल सेना में लेफ्टीनेंट, नौसेना में सब-लेफ्टीनेंट या वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किया जाता है।

दीपक पांडेय-

Advertisement. Scroll to continue reading.

मीडिया हम शर्मिंदा हैं.… मिर्जापुर की सानिया मिर्जा नाम की लड़की ने NDA-149 परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल की है. जी हाँ सानिया मिर्जा ने NDA-149 की परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल की है और हमारे मीडिया के साथियों ने इसे 149वाँ रैंक बता दिया…

मतलब वनइंडिया, लोकमत, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, नवभारत टाइम्स, इंडिया डॉट कॉम, आवाज द वॉइस, न्यूज़ 24, ईटीवी भारत, पत्रिका, डीएनए, अमर उजाला, लल्लनटॉप, भास्कर, बंसल न्यूज़, गुड न्यूज टुडे, टाइम्स नाउ, नव भारत टाइम्स, अमर उजाला, जीन्यूज़, टीवी9, इकोनॉमिक टाइम्स, द फैक्ट इंडिया, नेड्रिक न्यूज़, मुस्लिम नाउ, बिहार वॉइस, पीटीसी न्यूज़ टीवी, मनी कंट्रोल न्यूज़, मनी संवाद, इंडिया टुडे, आज तक डॉट इन, दैनिक सवेरा टाइम्स, भारत24 लाइव आदि के साथियों ने NDA-149 परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल करने वाली बिटिया सानिया मिर्जा को 149वीं रैंक हासिल करा दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement