पत्नी चंद्रप्रभा (भाजपा नेत्री) पर भी हुआ मुकदमा कायम
पन्ना जिले में न्यूज़ 18 के संवाददाता एवं मध्य प्रदेश शासन के अधिमान्य पत्रकार संजय तिवारी उर्फ मंटू पर पन्ना कोतवाली में छल कपट, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जान से मारने की धमकी गाली गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली के फरियादी को परेशान कर 46 लाख हड़पने के इस मामले में संजय की पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य व नगरपालिका पन्ना की पार्षद चंद्रप्रभा तिवारी उर्फ CP पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोतवाली पन्ना में जो मामला दर्ज किया गया है उसमें दिल्ली के फरियादी पार्थ प्रतिम शाह निवासी महरौली ने लिखित आवेदन दिया था कि संजय कुमार तिवारी एवं उसकी पत्नी चंद्रप्रभा तिवारी निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना ने ग्राम बगोहा थाना मंडला की आराजी खसरा क्रमांक 25 /1 रकबा 1.220 हेक्टेयर तथा भूमि खसरा क्रमांक 25/2 रकबा 1.220हेक्टेयर किता 2 रखवा 2.440 हेक्टेयर का कुल मूल्य ₹46लाख बिक्री करने का सौदा किया था। चंद्रप्रभा के बैंक खाते में ₹4600000 राशि जमा करा ली और इन्होंने रजिस्ट्री करने में प्रपंच व टालमटोल शुरू कर दिया।
संजय तिवारी ने 8 जनवरी 2021 को गवाह के समक्ष निश्चित तिथि के अंदर 46लाख रजिस्ट्री आवेदन एवं क्रेता के पक्ष में संपादित कराने का लेख तैयार किया पर रजिस्ट्री कराने से मना करने लगे।
कभी दस्तावेज चुनाव अधिकारी के पास जमा होने, कभी अलग तरह का प्रपंच कर रजिस्ट्री करने से आनाकानी करने लगे। जो राशि हम लोगों ने अलग-अलग दिनांकों को बैंक खाते में जमा कराए हैं वह पैसे भी वापस नहीं कर रहे। जमीन रजिस्ट्री भी कराने से मना कर रहे हैं।
इस छल कपट को लेकर दिल्ली निवासी पार्थ शाह के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने NEWS 18 के पत्रकार संजय तिवारी एवं उनकी पत्नी चंद्रप्रभा तिवारी के विरुद्ध धारा 420 , 467 468 , 471 , 294, 506 ,34 के तरह अपराध दर्ज किया है।


