कोलकाता और हावड़ा में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला हिन्दी अखबार सन्मार्ग अब सिलिगुड़ी से भी प्रकाशित होगा। प्रबंधन ने सिलिगुड़ी से अखबार के लान्चिंग की जिम्मेदारी दैनिक भास्कर से इस्तीफा देने वाले समाचार संपादक लक्ष्मीकान्त दुबे को दी गई है। उन्हें सिलिगुड़ी संस्करण का संपादक नियुक्त किया गया है।
लक्ष्मीकान्त दुबे भागलपुर में दैनिक भास्कर की लांचिंग में प्रमुख भूमिका में थे। इसके साथ ही वह 12 जिलों में भास्कर के पुलआउट की भी लान्चिंग करा चुके हैं। लक्ष्मीकान्त दुबे को डेस्क और रिपोर्टिंग दोनों में महारथ हासिल है। सिलिगुड़ी में सन्मार्ग की लान्चिंग उनके लिए चुनौती होगी। गोरखपुर से पत्रकारिता का सफर शुरू करने वाले लक्ष्मीकान्त दुबे दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर आदि अखबारों में रह चुके हैं।