दिल्ली में त्रिलोकपुरी दंगा के दौरान पत्रकार राजेश सरोहा को लाठियों से पिटाई करने वाले विवेक विहार थानाध्यक्ष राकेश सांगवान को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के भी आदेश दिए गए हैं. पिटाई करने वाले उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है, जिन्होंने पिटाई करने में थानाध्यक्ष का साथ दिया था. पत्रकार की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या आठ से दस के बीच है.
त्रिलोकपुरी में हुए दंगे के बाद इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगाया गया था. इसी दौरान गत 28 अक्टूबर की दोपहर में पत्रकार राजेश सरोहा कवरेज के लिए त्रिलोकपुरी गए थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने अपने मातहतों के साथ मिलकर पत्रकार की लाठियों से पिटाई की और गालीगलौज की. डीसीपी से बात करवाने की बात कहने पर थानाध्यक्ष ने पिटाई करना बंद किया. इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी जिला के डीसीपी अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीसीपी ने थानाध्यक्ष की मौके पर ही जमकर क्लास ली, जिससे थानाध्यक्ष ने मौके पर माफी मांग ली. इस घटना को लेकर दिल्ली के पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. गत 30 अक्टूबर को पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी और विशेष आयुक्त दीपक मिश्रा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस आयुक्त ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का वादा किया था.