रायपुर । स्वराज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र सिंह ने कल स्वराज एक्सप्रेस को बाय-बाय कर दिया। वे छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट न्यूपावरगेमडॉटकॉम के हिस्सा बने हैं। यहां भी वे स्टेट ब्यूरो चीफ होंगे। सत्येंद्र स्वराज एक्सप्रेस में तब से जुड़े थे, जब इसका नाम न्यूज़ एक्सप्रेस हुआ करता था।
स्वराज एक्सप्रेस छोड़ने के बाद पत्रकार संजय दीक्षित ने न्यूपावरगेम वेबसाइट चालू किया है। इसे छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक तेज एवं विश्वसनीय वेबसाइट के तौर पर जाना जाता है। दीक्षित से अपने पुरानी ट्यूनिंग को देखते सत्येंद्र न्यूपावरगेम ज्वाईन करने में हिचक नहीं दिखाई। सत्येंद्र की गिनती छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टर के रूप में होती है। वे प्रभात खबर, जैसे कई अखबारों में काम करने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया में आ गए थे। ई टीवी, आईबीसी24, इंडिया न्यूज के बाद उन्होंने न्यूज एक्सप्रेस ज्वाईन किया था।
Comments on “सत्येंद्र सिंह ने स्वराज एक्सप्रेस छोड़ा, वेब मीडिया ‘न्यू पावर गेम’ के हिस्से बने”
पत्रकार श्री संजय दीक्षित ने चुनौतीपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने अब तक कई मीडिया संस्थानों में नौकरी की, लेकिन अब वह खुद पत्रकारों को जॉब मुहैया करा रहे हैं। उनके वेबसाइट http://www.newpowergame.com को निरंतर पसंद किया जा रहा है। उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं…।
न्यू पावर गेम में सत्येंद्र सिंह के आने से वेब अपनी नई ऊंचाई चूमेगा,बधाई और स्वागत आपका।संजय सर को भी ढेर सारी बधाई