सहारनपुर : करीब 5 दिन पहले बेहट क्षेत्र के पत्रकार मोहम्मद साजिद सलमानी को सूचना मिलती कि थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में किसी फार्म हाउस पर सागवान के बेशकीमती पेड़ चोरी से काटे जा रहे हैं। सूचना पर पत्रकार साजिद सलमानी मौके पर पहुंचते हैं।
वहां पर तथाकथित पत्रकारों का एक दल पहले से खड़ा था। इन्होंने साजिद को देखते ही उसे बुरा भला कहना शुरू कर दिया। उसके बाद उस पर हमला कर दिया। साजिद की मौके पर जमकर पिटाई की गई। साजिद ने तुरंत इसकी सूचना थाना बिहारीगढ़ पुलिस को दी। सभी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी।
साजिद सलमानी को सहारनपुर पुलिस द्वारा न्याय अभी तक नहीं दिया गया है। 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई थाना बेहट क्षेत्र के तथाकथित पत्रकारों पर नहीं की गई है। इन दिनों साजिद सलमानी का एक वीडियो न्याय की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार साजिद सलमानी यूट्यूब चैनल के अलावा अखबार पश्चिमांचल न्यूज़ के लिए भी बेहट क्षेत्र में कार्यरत हैं।