मुंबई से खबर है कि नेटवर्क18 बिजनेस रूम के एडिटर-इन-चीफ सेंथिल चेंगलवारायण ने नेटवर्क18 और टीवी18 का अपना शेयर बेचकर 1.17 कमा लिए हैं. इन दो कंपनियों में स्टॉक ऑप्शन के ज़रिए मिला सारा इक्विटी हिस्सा बेच दिया है. इससे उन्हें 1.17 करोड़ रुपए की मोटी रकम एकमुश्त मिल गई है. सेंथिल ने 12 दिसंबर को टीवी18 के 1,64,186 शेयर 54,06,290 रुपए में बेचे.
उसी दिन उन्होंने नेटवर्क18 के भी 93,644 शेयर 63,59,286 रुपए में बेच डाले. इस तरह एनएसई में किए गए इन दोनों बाज़ार सौदों से सेंथिल चेंगलवारायण के बैंक खाते में अब तक 1,17,65,576 रुपए आ गए हैं. ज्ञात हो कि सेंथिल चेंगलवारायण पहले सीएनबीसी टीवी18 के प्रबंध संपादक हुआ करते थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने जब राघल बहल की दो कंपनियों – नेटवर्क18 और टीवी18 ब्रॉडकास्ट का अधिग्रहण किया था तो उनके शीर्ष नेतृत्व के कई सारे लोगों के साथ-साथ संपादकीय टीम के भी तमाम प्रमुख इस्तीफा देकर निकल गए थे. उसी के बाद नेटवर्क18 बिजनेस रूम के एडिटर-इन-चीफ सेंथिल चेंगलवारायण को बनाया गया.