अमर उजाला बुलंदशहर में पिछले साढे तीन साल से ब्यूरो चीफ के पद पर तैनात शादाब रिजवी का तबादला नेशनल ब्यूरो दिल्ली के लिए कर दिया गया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद में डेस्क इंचार्ज शशि कुमार श्रीवास्तव ने पदभार संभाला है। शादाब रिजवी ने बुलंदशहर अमर उजाला को साढे तीन साल में नए आयाम तक पहुँचाया। उनके कार्यकाल में अमर उजाला का सर्कुलेशन 45 हजार से बढ़कर 60 हजार से ज्यादा हो गया।
2012 विधानसभा चुनाव में अमर उजाला में हुए विज्ञापन घोटाले के बाद उन्हें बुलंदशहर की जिम्मेदारी दी गयी थी। पूरा स्टाफ बदले जाने के बावजूद उन्होंने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया। नए स्टाफ के साथ अमर उजाला को बुलंदी तक पहुँचाया। वह साढे तीन साल तक निर्विवाद कार्य करते रहे। मुस्लिम होने के बावजूद हिंदूवादी संगठनों की कवरेज बेहतर प्रकाशित किया। यही कारण है कि उनके तबादले पर उन्हें कई हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने दिल से विदाई दी और उन्हें सम्मानित किया गया।