यूपी के शामली जिले में पत्रकारों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। राष्ट्रगान के बाद शामली में पत्रकारों ने अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत की। पुलिस प्रशासन के उत्पीड़न से आहत हैं सभी पत्रकार।
पत्रकारों ने एसपी शामली अजय कुमार पांडे को हटाए जाने की माँग की है। एसओ कांधला पर फर्जी तरीके से पत्रकार को जेल भेजने का आरोप लगाया। तीन माह बीत जाने के बाद भी पत्रकार अमित पिटाई काण्ड में आरोपियो की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। सैंकड़ो की संख्या में पत्रकार कलक्ट्रेट में धरने पर बैठने के लिए पहुंचे। शामली ज़िला कलक्ट्रेट में पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरने के घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन में हलचल है।