आजतक और इंडिया टीवी जैसे चैनलों में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके शमशेर सिंह पिछले दिनों ‘जी हिंदुस्तान’ के हिस्से बने थे. लेकिन शमशेर की पारी यहां लंबी नहीं चल पाई. छह महीने में ही शमशेर ने चैनल को अलविदा कह दिया है. वे जल्द ही नया धमाका करेंगे, यानि किसी बड़े चैनल में वरिष्ठ पद पर ज्वाइन करेंगे. शमशेर जी ग्रुप के न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ में राजनीतिक संपादक हुआ करते थे. शमशेर करीब बीस साल से टीवी में हैं. उन्हें रामनाथ गोयनका एवार्ड भी मिल चुका है.
भाजपा यानि भ्रष्टों को बचाने और मीडिया पर बैन लगाने वाली पार्टी… सुनिए भड़ास संपादक यशवंत सिंह का ये आंख खोलने वाला वक्तव्य… पूरा सुनिए… पूरा देखिए… क्लिक करिए…