TV पत्रकार श्रुति शुक्ला ने अपनी पारी की शुरुआत India News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के साथ की है.. श्रुति यहां प्रोड्यूसर और बतौर एंकर के पद पर कार्यरत हैं..
श्रुति शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल भारत समाचार में भी प्रोड्यूसर और बतौर एंकर के पद पर करीब साढ़े तीन साल काम किया है..
चैनल में श्रुति शुक्ला की ज्वानिंग ‘100 समाचार’ बुलेटिन की सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर हुई थी.. बाद में श्रुति को पब्लिक शो के लिए भी भेजा जाने लगा और साथ ही एंकरिंग का मौका भी दिया..
श्रुति ने लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड से अपनी पढ़ाई की है..और इसके बाद पत्रकारिता की शिक्षा माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से ली और यहीं से ग्रुजेएशन किया…
श्रुति ने भारत समाचार से पहले 1 साल लखनऊ के ही टीवी चैनल इंडिया वॉच में बतौर एंकर और एसिसटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया है..
श्रुति ने डिजिटल मीडिया की तरफ रुझान दिखाते हुए बतौर एंकर और सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर न्यूज़ट्रैक ज्वाइन किया… श्रुति करीब ढाई साल से आकाशवाणी लखनऊ में भी कार्यरत हैं..