
दुखद खबर मुंबई से आ रही है.
फ़िल्म पत्रकार श्याम शर्मा का कोरोना से निधन हो गया है.
फ़िल्म पत्रकार श्याम शर्मा मायापुरी फ़िल्म पत्रिका से जुड़े थे. कई फिल्मी सितारों का किया उनका इंटरव्यू काफी मशहूर हुआ था. मायापुरी फ़िल्म पत्रिका में वे फिल्मों की समीक्षा भी लिखते थे.
उनके निधन पर फ़िल्म पत्रकारों की संस्था चेम्बर ऑफ फ़िल्म जर्नलिस्ट ने गहरा दुख जताया है.
मुंबई से शशिकांत सिंह की रिपोर्ट.