वरिष्ठ पत्रकार स्मिता मिश्रा ने प्रसार भारती में बतौर एडवाइजर ज्वाइन किया है. स्मिता कई न्यूज चैनलों में बतौर टिप्पणीकार सक्रिय रहती हैं और कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकी हैं. सहारा समय न्यूज चैनल से सूचना है कि यूपी-यूके रीजनल न्यूज चैनल के आउटपुट और इनपुट हेड की जिम्मेदारी रजनीकांत सिंह को दी गई है. रजनीकांत सिंह पहले भी सहारा में काम कर चुके हैं. वे स्टार न्यूज समेत कई चैनलों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे हैं. उधर, ब्रजेश कुमार मधुकर को बिहार झारखंड चैनल के इनपुट हेड के तौर पर तैनात किया गया है.