अलविदा 2018, अलविदा इंडिया न्यूज…. युवा पत्रकार सोनू शर्मा ने इंडिया न्यूज को कहा अलविदा, ज़ी से करेंगे नए साल की शुरुआत….
इंडिया न्यूज हरियाणा में पत्रकार सोनू शर्मा 11 महीने से रनडाउन प्रोड्यूसर के तौर पर कार्य कर रहे थे। सोनू शर्मा नए साल से अपनी नई पारी की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से करेंगे।
सोनू शर्मा सिटिज़न वॉइस, ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया, खबरें अभी तक, सीसीएन डेन, हरियाणा न्यूज़ और सहारा समय में भी काम कर चुके हैं।
सोनू ने अपनी फेसबुक वॉल पर आज यह लिखा–
11 महीने की दमदार पारी के बाद आज इंडिया न्यूज हरियाणा को अलविदा जरूर कह रहा हूं, लेकिन यहां की यादें हमेशा दिल में रहेंगी। नंबर-1 में जॉइन किया था और नंबर-1 के साथ ही छोड़ रहा हूं और उम्मीद है कि हमेशा ही नंबर-1 रहेगा। इतना प्यार देने के लिए पूरी टीम का शुक्रिया
Comments on “सोनू शर्मा इंडिया न्यूज छोड़ कर ज़ी न्यूज़ पहुंचे”
नया साल नई पारी
यूं चलती रहेगी अपनी यारी
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
सोनू भाई
बहुत बकहुत बधाई हो भैया