स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से न सिर्फ नाता तोड़ लिया है बल्कि समाजवादी पार्टी में शामिल होकर जल्द कैबिनेट मंत्री पद भी हासिल कर लेंगे. साथ ही उन्होंने मायावती पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. बसपा यूपी में सत्ता पाने के सपने देख रही है लेकिन बसपा के महासचिव तथा नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी से नाता तोड़ कर बड़ा झटका दे दिया है. विधानसभा में नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा पर विधानसभा चुनाव 2017 के लिए टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि दौलत की बेटी मायावती ने संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जगह-जगह पर बेचा है. बसपा में दलितों की नहीं बल्कि दौलतमंदों की अधिक पूछ हो रही है. बीते कई चुनाव बसपा टिकटों की बिक्री के कारण हारी. बेहद दुखी मन से मैंने बसपा सुप्रीमो मायावती को पत्र लिखा. इसमें मैंने पार्टी को लेकर अपने सारे दर्द को बयान किया. सूत्रों ने बताया कि मौर्य जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. आज विधान भवन में उन्होंने शिवपाल यादव तथा आजम खां के साथ मुलाकात की. 27 जून को अखिलेश यादव सरकार के सातवें मंत्रिमंडल विस्तार में मौर्य को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.