उन तमाम पुराने मित्रों के लिये संतोष और खुशी की खबर है, जिन्होंने एक जमाने में मेरठ में साथ-साथ पत्रकारिता की। कल मेरठ जाना हुआ। करीबी मित्र सुनील छइयां की कुशलक्षेम पूछने गया और यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अब वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। पूरी तरह चैतन्य अवस्था में हैं। सबसे मिल जुल रहे हैं। जल्दी ही उनका एक और आपरेशन होना है।
ओमकार चौधरी और सुनील छइयां
उम्मीद की जानी चाहिए कि ईश्वर की असीम कृपा से सब ठीक होगा और वो एक बार फिर पहले की तरह सक्रिय होंगे। २९ जनवरी को सुनील भाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था। महीनों तक भाभी और रानू के साथ अखिल के परिवार ने उनकी दिन-रात सेवा टहल की। डाक्टर्स ने सेवा की। हजारों मित्रों ने दुआएं की। नतीजतन सुनाल भाई अब स्वस्थ हो रहे हैं। सच में भाभी के चेहरे पर मुस्कान देखकर बड़ी तसल्ली मिली। हमारे पूरे सर्किल में ऐसी भाभी कोई और नहीं है..लेकिन सुनील भाई की बीमारी के चलते जैसे मुर्झा सी गयी थी। अब उम्मीद है कि वही पुराने दिन लौटेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार ओमकार चौधरी के फेसबुक वॉल से.
Comments on “ब्रेन हैमरेज के शिकार पत्रकार सुनील छइयां अब पूरी तरह चैतन्य अवस्था में हैं”
Wishes to Chaiyanji. We pray for his quick recovery. The role of his family was the most vital reason for his coming out of dreaded condition.
Special credit must also be given to Dr Atul Krishna Bhatnagar, founding Director of Subharti Group, for his promptness in starting his treatment at the earliest. Seldom do we see a owner taking interest in his employees welfare. Salute to Chaiyaanji’s will power, supportive family and Dr Atul krishna. Again praying for his complete recovery
All the very best to him. I wish his speedy recovery.get well soon.———-Mahipal Singh& all friend.Mordabad/Amroha up