पंकज चतुर्वेदी-
दिल्ली की साकेत अदालत ने आज सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके के खिलाफ दायर एक याचिका पर पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी।
धर्मों में टकराव और नफ़रत फ़ैलाने के भाषण देने के आरोप में सुरश चाव्हांके के खिलाफ एक पुलिस शिकायत धारा के तहत याचिका दायर की गई है।
वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सैयद कासिम रसूल इलियास द्वारा दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही की नहीं
वरिष्ट अधिवक्ता तारा नरूला के साथ मेरी बेटी तमन्ना पंकज और प्रिया वत्स ने यह याचिका कोर्ट में लगाईं थी , अदालत ने अगली सुनवाई के लिए १५ मार्च की तारीख तय की है, तब तक दिल्ली पुलिस को अपनी कार्यवाही रिपोर्ट पेश करना होगा