अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेने गए भूतपूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने एक पत्रकार को थप्पड़ लगा दिया. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ माराडोना की कार को देखते ही वहां मौजूद प्रशंसकों और पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. वे कार से उतरे, एक पत्रकार की तरफ बढ़े और अचानक उसे चांटा रसीद कर दिया.
उन्होंने उस पत्रकार को अपशब्द भी कहे. विश्व के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना का विवादों से लंबा नाता रहा है और मीडिया से भी उनके संबंध मधुर नहीं रहे हैं. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दो बार उन्हें प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की वजह से बैन झेलना पड़ा था.
अपने छोटे बेटे डिएगो फर्नांडो और पत्नी वेरोनिका ओजेदा के साथ एक कार्यक्रम में पहुंचे माराडोना की कार के चारो ओर पत्रकारों का जमावड़ा लग गया. कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद मारोडोना ने कार में बैठे-बैठे पत्रकारों से कहा, यह ‘मेरे बेटे के लिए मेरी तरफ से उपहार है, आज पहली बार मैं अपने बेटे के साथ पूरा दिन गुजारूंगा’
लेकिन इसके बाद अचानक किसी बात को लेकर माराडोना को गुस्सा आ गया और उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मूर्खों, क्या कर रहे हो? मेरी पत्नी को परेशान क्यों कर रहे हो…?’ कहते हुए अपनी कार से उतरकर एक पत्रकार की तरफ बढ़े और उसे तमाचा जड़ दिया.
Comments on “‘मूर्खों ये क्या कर रहे हो’ कहते हुए माराडोना ने पत्रकार को मारा थप्पड़”
agar koi tumhari pati ko pareshaan karega to tum kya karoge ??