दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर आईटीओ स्थित टाइम्स आफ इंडिया के आफिस में भयंकर आग से सनसनी मच गई है. टीओआई बिल्डिंग के आगे पीछे दोनों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग और धुएं की तीव्रता का आलम ये था कि लोग टाइम्स बिल्डिंग के आसपास खड़े नहीं हो पा रहे थे.
सूत्रों का कहना है कि गर्मी के दिनों में एसी समेत ढेर सारी मशीनों के अत्यधिक उपयोग के कारण की बार शार्ट सर्किट की समस्या आती है और गर्मी व लोड से पिघलते तारों में आग लगकर पूरी बिल्डिंग में फैल जाती है. इस आग से टाइम्स आफ इंडिया को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.