संचार व सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव पद से रिटायर होने के बाद राम सेवक शर्मा अब राहुल खुल्लर की जगह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन हो गए हैं।
शर्मा का कार्यकाल तीन साल का होगा। उनका पुराना कार्यकाल इस वर्ष अक्टूबर में पूरा होने जा रहा था। राहुल खुल्लर 14 मई 2015 को रिटायर हो चुके हैं। वह झारखंड कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे केंद्र में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी सचिव रहने से पहले झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।