टीवी टुडे नेटवर्क ने अपने सलाहकार संपादक राजदीप सरदेसाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने मुंबई हाईकोर्ट में दैनिक जागरण के एफएम स्टेशन ‘रेडियो सिटी’ के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुंबई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम पटेल की पीठ में विचाराधीन मामले पर तात्कालिक निर्देश दिया गया है कि ‘रेडियो सिटी’ प्रबंधन उस टिप्पणी का दोबारा प्रसारण न करे। मामले पर 11 अगस्त को अंतिम सुनवाई होनी है। अदालत ने रेडियो सिटी को 28 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि जागरण के एफएम स्टेशन ‘रेडियो सिटी’ द्वारा 17 जून को इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई द्वारा किए गए पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के इंटरव्यू पर खेदजनक कमेंट किया था। टीवी टुडे नेटवर्क के मुताबिक रेडियो स्टेशन ने उसे बदनाम करने के मकसद से ऐसा किया। है।