मुंबई से खबर है कि मालवणी पुलिस इलाके में एक दैनिक उर्दू अखबार के पत्रकार से पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की. पुलिस ने पत्रकार को अश्लील गालियां देते हुए न्यूज कवरेज से रोका. इस मामले में मालवणी पुलिस के सीनियर पीआई प्रकाश पाटील और जोन-11 के डीसीपी बालसिंग राजपूत ने कानून के अनुसार मामले की जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी जयेश केनी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पीड़ित पत्रकार शमीउल्लाह खान ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे घर जाने के दौरान मालवणी पुलिस स्टेशन के बाहर पांच से छह पुलिसवाले कुछ युवकों को पीट रहे थे, जिसे उन्होंने मोबाइल से शूट कर लिया. पत्रकार के मुताबिक, पुलिसकर्मी जयेश केनी ने उन्हें ‘मीडिया में वीडियो लीक हुआ, तो चीर कर रख देंगे’ की धमकी देते हुए रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया. घटना से आहत पत्रकार ने अपने साथियों को इस बारे में जानकारी दी. विकास संघ और युवा पत्रकार संघ जैसे मीडिया संगठनों ने अध्यक्ष आनंद मिश्र के नेतृत्व में मालवणी के सीनियर पीआई प्रकाश पाटील और डीसीपी जोन-11 से मिलकर मामले की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.