पत्रकारों को मिल रही गौरी लंकेश जैसा हश्र होने की धमकियां

Anil Jain : गौरी लंकेश की हत्या के बाद जैसी आशंका जताई गई थी, वैसा ही हो रहा है। त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की हत्या इसकी पहली मिसाल है। पत्रकारों और लेखकों को धमकाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट मेरे मित्र और पुराने सहकर्मी अनिल सिन्हा को मिले वाट्सएप मैसेज का है।

इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत और उनके परिजनों को ‘भक्त’ देने लगे धमिकयां!

Rana Yashwant : इस देश में एक कौम पैदा की जा रही है जो पूरी तरह से नंगा है और आप पर अपनी सारी सड़ांध, लिजलिजापन और गंध लिए कभी भी हमला बोल देती है. ये सोशल मीडिया पर होता है और फोन के जरिए भी. मुझे अभी एक कॉल आया एक नंबर से. (ये …

बिल्डर के दलाल कथित टीवी पत्रकार ने अपने ही पत्रकार साथी को कवरेज करने पर धमकाया, पढ़ें शिकायती पत्र

सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त, दिल्ली पुलिस,
साऊथ ईस्ट जिला, सरिता विहार
नई दिल्ली।

विषय — अवैध निर्माण पर चल रहे नगर निगम के डमोलिशन की खबर को ना करने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए । 

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं पंकज चौहान S/O श्री राजाराम सिंह, पता– 14/ 202, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, डॉ. अंबेडकरनगर, नई दिल्ली -62 में रहता हूं। मैं दिल्ली से ‘सनसनी इन्वेस्टीगेटर’ नाम से अपना एक नेशनल साप्ताहिक अखबार चलाता हूं। मैंने अपने पिछले एडीशन में दक्षिणपुरी की डीडीए मार्केट नंबर-2 में स्थित दुकान नंबर- 11, 12, 13, 14 की उस समय खबर लगाई थी जब यहां पर एम.सी.डी. के बिल्डिंग विभाग के दस्ते ने तोड़फोड़ की थी। अब दिनांक- 29/03/2017 को एम.सी.डी., ग्रीन पार्क ज़ोन से भवन विभाग के दस्ते ने दोबारा इसी अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ का कार्यक्रम किया जिसको मैं अपने साथी रिपोर्टर के साथ कवर करने के लिए पहुंचा।

गाजियाबाद में छुटभैये भाजपा नेता ने अखबार को दी गालियां और पत्रकार को दी धमकी (सुनें टेप)

इंदिरापुरम (गाजियाबाद) भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवनीत मित्तल ने ‘शिप्रा दर्पण’ नामक अखबार निकालने वाले पत्रकार नवीन द्विवेदी को एक खबर छापने पर जमकर धमकाया. नवीन द्विवेदी ने इस बारे में भड़ास को बताया कि वह सम्पादक हैं, शिप्रा दर्पण समाचार पत्र के. कल शाम 5.00 बजे इंदिरापुरम (गाजियाबाद) भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवनीत मित्तल का फोन आया. उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और फिर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.

अवैध बूचड़खाने पर स्टोरी कर रहे पत्रकार राकेश पंडित को मिली धमकी

सुदर्शन न्यूज चैनल में कार्यरत तेजतर्रार पत्रकार राकेश पंडित ने अवैध बूचड़खानों पर कई स्टोरीज की. इसी सिलसिले में एक स्टोरी के दौरान उन्हें धमकियां मिलीं और बाद में चैनल के आफिस में धमकी भरे फोन आने लगे. इस संबंध में सुदर्शन न्यूज चैनल की तरफ से इलाकाई थाने में एक शिकायत दी गई है. शिकायत की एक कापी भड़ास के पास भी है, जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है. साथ ही राकेश पंडित की उस स्टोरी का प्रोमो भी नीचे दिया जा रहा है जिसे दिखाने के बाद चैनल के आफिस में धमकी भरे फोन आने लगे…

गाजीपुर के पत्रकार ने धमकी देने वाले पूर्व मंत्री विजय मिश्रा के खिलाफ की पुलिस में शिकायत

गाजीपुर के वेब जर्नलिस्ट सुनील कुमार सिंह ने आधी रात के बाद फोन कर धमकी देने वाले पूर्व मंत्री विजय मिश्र के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है. इस शिकायत में उन्होंने पूर्व मंत्री के कुछ खास लोगों का भी जिक्र किया है जो फोन करके धमकियां दे रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत की एक कापी भड़ास के पास भी है जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है…

अखिलेश राज में मंत्री रहे विजय मिश्र ने धमकाया तो पत्रकार ने दिया खाने भर जवाब (सुनें टेप)

गाजीपुर जिले से सपा राज में एक मंत्री हुआ करते थे, धर्मार्थ कार्य मंत्री, विजय मिश्रा. जब अखिलेश यादव ने इनका टिकट काट दिया तो ये बसपा में भाग खड़े हुए लेकिन वहां भी टिकट नहीं मिला और न ही अपनी सीट से बसपा के प्रत्याशी को जिता पाए. एक रोज आधी रात को ये पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने पूरे मूड में आकर गाजीपुर जिले के एक पत्रकार को फोन लगा दिया. ये पत्रकार कभी विजय मिश्र को चुनाव जिताने में जोरशोर से आगे थे. बाद में चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद विजय मिश्र ने अपने हर उस गैर-ब्राह्मण कार्यकर्ता / करीबी के साथ जो किया, वही सुनील सिंह उर्फ सुनील कुशवाहा के साथ भी किया यानि अपमानित कर किनारे कर दिया.

यूपी में भाजपा विधायक ने सीओ को धमकाया

यूपी में भारी बहुमत पाने वाली भाजपा की छवि पर पलीता लगाने का काम उसके कुछ नए बने विधायकों ने शुरू कर दिया है. सत्ता के नशे में चूर इन विधायक महोदय को मर्यादा का खयाल नहीं है. इस आडियो में सुनिए एक भाजपा विधायक (सवायजपुर, हरदोई) की सीओ (शाहाबाद, हरदोई) से बातचीत. लोग इस …

महाराष्ट्र के एमएलसी ने दी हरियाणा के पत्रकार को धमकी- ”अंदर करवा दूंगा!”

महाराष्ट्र विधान परिषद् के एक मेंबर ने अम्बाला के एक पत्रकार को धमकी दी है कि वो उसे महाराष्ट्र में बुलवा कर अंदर करवा देगा। यही नहीं, उसके अखबार का रजिस्ट्रेशन भी रद करवा देगा। पत्रकार ने मामले की शिकायत अम्बाला पुलिस को कर दी है। शिकायत के साथ धमकी भरी तीन मिनट और सात सेकंड की ऑडियो क्लिप भी दी गयी है। शिकायत की कॉपी पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गयी है।

होशंगाबाद भास्कर के जीएम सुरेंद्र राय के खिलाफ लड़कीबाजी के चक्कर में हुई एफआईआर

अपने रंगीनमिजाज अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले होशंगाबाद दैनिक भास्कर के जीएम सुरेंद्र राय पर भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई है। जीएम ने दैनिक भास्कर में कार्यरत एक पूर्व महिला कर्मचारी के इश्क में पड़कर उसके मंगेतर को जान से मारने की धमकी दे डाली। भोपाल के कमला नगर थाने में हुई रिपोर्ट के अनुसार जीएम ने मंगेतर को महिला कर्मचारी से शादी करने पर जान से मारने व अन्य प्रकार की धमकियों के लिए कई बार फोन किया था।

विज्ञापन के लिए दैनिक भास्कर का मार्केटिंग प्रतिनिधि धमका रहा है व्यापारी को (सुनिए टेप)

बड़े नेता, बड़े अफसर, बड़ी कंपनियां अगर खुलेआम वसूली, रिश्वतखोरी, उगाही करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई एक लाख में एकाध मामलों में ही होती है, वह भी तब जब इनके बीच आपसी झगड़े हो जाएं. अन्यथा सब दोनों हाथ से संविधान, कानून और नैतिकता की धज्जियां उड़ाते हुए मुद्रा मोचन में लगे रहते हैं. इन डकैतों की सेहत पर असर इसलिए भी नहीं पड़ता क्योंकि पुलिस, कोर्ट और सिस्टम इनकी रक्षा में जुट जाता है, बचाने में जुट जाता है. ताजा मामला दैनिक भास्कर का है. इस अखबार के मार्केटिंग के लोग किस तरह व्यापारियों को धमकाते हैं, विज्ञापन के लिए, इसे नीचे दिए गए टेप वाले लिंक पर क्लिक करके सुना जा सकता है.

सहारा के जिस डिवीजन के लोग हड़ताल करेंगे, सहाराश्री उस डिवीजन को ही बंद कर देंगे… देखें नोटिस

सहारा अपने कर्मचारियों को लगभग डेढ़ साल से नियमित वेतन नहीं दे रहा है। एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, सिर्फ आधा वेतन दिया जा रहा है। वेतन न मिलने से लाखों कर्मचारी प्रभावित हैं। वेतन न मिलने की वजह से कई तो खुदा को प्यारे हो गए। पंद्रह सितंबर 2015 को सहारा के सभी कार्यालयों में सहारा सुप्रीमो का यह पत्र नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। पत्र में वेतन न देने की बात करते हुए हड़ताल न करने की हिदायत दी गई है साथ ही चेतावनी या धमकी जो कह लीजिए, दी गई है कि उस विभाग को ही बंद कर दिया जाएगा जहां के कर्मचारी वेतन की मांग करेंगे। मसलन पैराबैंकिंग में हड़ताल होती है तो वह ही बंद कर दिया जाएगा।

दिल्ली के जाने-माने पत्रकार जॉन दयाल को कुछ दक्षिणपंथी ताकतें धमका रही हैं

The Delhi Union of Journalists in association with Sahmat has castigated the targetting of well known journalist, member of the National Integration Council, human Rights activist and General Secretary of the All India Christian Council, John Dayal by some rightwing outfits. It has taken a serious note of his complaint to the police commissioner and has called for immediate protection to him and his family.

भाजपा विधायक ने पत्रकार को एनकाउंटर कराने की धमकी दे डाली

मध्य प्रदेश के धार में भाजपा विधायक वेल सिंह भूरिया की ओर से भरी सभा में पत्रकार को एनकाउंटर कराने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धार में एक आम सभा में मौजूद नेताजी का गुस्सा उस वक्त उबल पड़ा जब एक पत्रकार ने उनके सामने कई सवाल रख द‌िए. पत्रकार के सवालों से तमतमाए विधायक ने उन्हें एनकाउंटर कराने की धमकी दे डाली। ये विधायक महोदय आरएसएस के कभी कार्यकर्ता रह चुके हैं.

सहारा मीडिया के एचआर ने हड़ताली कर्मियों के लिए जारी किया धमकी भरा पत्र, पढ़ें

सहारा मीडिया के एचआर डिपार्टमेंट की तरफ से अपने हड़ताली कर्मियों के लिए एक धमकी भरा पत्र जारी किया गया है. यह पत्र दिन में आज बारह बजे जारी किया गया और दिन में दो बजे तक हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने की चेतावनी दी गई है.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुलायम यादव के खिलाफ धमकाने की लिखित कंप्लेन दी, पढ़ें पूरा लेटर

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा मुखिया मुलायम यादव के खिलाफ लिखित कंप्लेन दी है. इस कंप्लने में उन्होंने फोन पर धमकाने को लेकर विस्तार से सारी बाती बताई हैं. अमिताभ ठाकुर जब रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उनके साथ मीडिया के भी काफी लोग थे. अमिताभ और मुलायम की बातचीत का टेप कल जारी होने के बाद से यूपी की राजधानी लखनऊ में हलचल तेज हो गई.

अमिताभ ठाकुर को जिस ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’ की याद मुलायम ने दिलाई, आखिर वो मसला था क्या… विस्तार से पढ़ें

Himanshu Dwivedi : इमानदार आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी से संबंधित ऑडियो टेप में ‪‎मुलायम‬ ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’ का जिक्र करके कह रहा है कि “क्या वो भूल गए?” और अंत में कहता है कि अबकी बार उससे ज्यादा हो जाएगा! क्या है ये ‘जसराना वाली रामवीर की पार्टी’? दरअसल ये जिक्र था एक घटना का जब समाजवादी पार्टी की पिछली से पिछली सरकार के समय श्री अमिताभ ठाकुर फीरोजाबाद जिले में पुलिस कप्तान के रूप में तैनात थे! तब सीएम मुलायम सिंह यादव हुआ करते थे. ‎फीरोजाबाद‬, इटावा, मैनपुरी यादव बेल्ट होने के कारण मुलायम परिवार का राजनीतिक गढ़ रही है और स्वाभाविक सी बात है कि इनकी दबंगई और गुंडागर्दी का केंद्र भी!

लखनऊ के अखबार दबा कर बैठ गए ‘मुलायम धमकी’ वाला टेप, कहीं कोई खबर नहीं

Yashwant Singh : लखनऊ के अखबार दबा के बैठ गए मुलायम धमकी वाली न्यूज़। सिर्फ nbt lucknow में सिंगल कॉलम खबर है। दैनिक जागरण अमर उजाला हिंदुस्तान समेत सैकड़ों छोटे बड़े अखबारों के नपुंसक संपादकों को लानत भेजिए। शेम शेम। ये धमकी वाला टेप किन न्यूज़ चैनलों पर चला, किनपे नहीं चला, कृपया अवगत कराइए। और हाँ, अगर आपने अब तक इस टेप को अपने fb वाल पर शेयर नहीं किया तो अब कर लीजिये। चैनल वाले अखबार वाले ये टेप दबा के बैठे हुवे हैं। लग रहा बारगेनिंग चल रही है या डील हो चुकी है। ऐसे में हमको आपको इस लिंक को फैलाना होगा ताकि खबर दब ना सके और बारगेनिंग फेल हो सके। लिंक ये है: https://www.youtube.com/watch?v=qks3tJxKNsI

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकाने संबंधी एफआईआर लिखाएंगे आईपीएस अमिताभ ठाकुर

Amitabh Thakur : मैं आज 11 बजे थाना हजरतगंज जा कर श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा मुझे दी गयी धमकी के सम्बन्ध में एआईआर प्रस्तुत करूँगा. साथ ही वरिष्ठ अफसरों को अपनी और पत्नी नूतन की सुरक्षा के लिए भी प्रार्थना करूँगा. Today I shall be presenting an FIR before Hazratganj police station at 11 AM regarding Sri Mulayam Singh Yadav’s yesterday threat. I shall also be presenting my application to senior officers for my and wife Nutan’s security. यूपी के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के फेसबुक वॉल से.

ये है वो टेप जिसमें मुलायम एक आईपीएस अफसर को ‘सुधर जाने’ की धमकी दे रहे हैं… (सुनें)

उत्तर प्रदेश में जंगलराज का आलम ये है कि अब खुद नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव एक आईपीएस अफसर को धमका रहे हैं. अखिलेश यादव भले मुख्यमंत्री हों उत्तर प्रदेश के लेकिन असली राजा तो मुलायम सिंह यादव ही हैं. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अनाचार और जंगल राज का जो आलम है, उसमें प्रदेश की जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के खिलाफ हो गई है. बजाय जनता के बीच छवि ठीक करने और कानून व्यवस्था सुधारने के, समाजवादी पार्टी के नेता उन एक्टिविस्ट अफसरों को धमका रहे हैं जो शासन की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने में लगे हैं.

मुलायम सिंह ने आईपीएस को कहा- सुधर जाओ, नहीं तो….!

आज 10 जुलाई 2015 को दिन में फोन नंबर 0522-2235477 से मुलायम सिंह यादव का फोन आईपीएस अमिताभ ठाकुर उनके मोबाइल नंबर नंबर 094155-34526 पर आया. वक्त था शाम चार बजकर 43 मिनट. कुल दो मिनट 10 सेकेंड बात हई. पूरी बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट इस प्रकार है…

उर्दू पत्रकार को पुलिस ने धमकाया- मीडिया में वीडियो लीक हुआ, तो चीर कर रख देंगे

मुंबई से खबर है कि मालवणी पुलिस इलाके में एक दैनिक उर्दू अखबार के पत्रकार से पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की. पुलिस ने पत्रकार को अश्लील गालियां देते हुए न्यूज कवरेज से रोका. इस मामले में मालवणी पुलिस के सीनियर पीआई प्रकाश पाटील और जोन-11 के डीसीपी बालसिंग राजपूत ने कानून के अनुसार मामले की जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी जयेश केनी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

खबर से नाराज हरदोई के बीएसए ने फोन पर पत्रकार को जमकर धमकाया-हड़काया (सुनें टेप)

हरदोई जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजेश मिश्रा ने एक पत्रकार को जमकर धमकाया और हड़काया. पत्रकार कोई गुप्ता जी हैं जो एक मैग्जीन निकालते हैं लखनऊ से. उन्होंने हरदोई के शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कोई आलेख प्रकाशित किया. इसे पढ़कर बेसिक शिक्षा अधिकारी बौखला गए. उन्होंने लीगल नोटिस तो भिजवाया ही, पत्रकार को फोन कर जमकर धमकाया और हड़काया. पत्रकार ने बड़ी विनम्रता और साहस के साथ अपनी बात रखी और अफसर के धमकाने की परवाह न करते हुए कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात कही.

लिखकर दो मजीठिया वेज वोर्ड के अनुसार वेतन मिल रहा वरना अखबार बंद कर दूंगा!

महाराष्ट्र के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह श्री अंबिका प्रिटर्स एंड पब्लिकेशन ने मजीठिया वेज बोर्ड के मामले में अपने लेटर हेड पर एक फार्मेट तैयार किया है और यशोभूमि के कर्मचारियों को 10 जनवरी को यह फार्मेट देकर धमकी देते हुये कहा है कि अगर इस फार्मेट पर हस्ताक्षर नहीं करोगे तो यशोभूमि समाचार पत्र के कार्यालय पर ताला मारकर अखबार का प्रकाशन बंद कर दिया जायेगा. श्री अंबिका प्रिंटर्स एंड पब्लिकेशन की तरफ से महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिन्दी दैनिक यशोभूमि के साथ-साथ मराठी समाचार पत्र पुण्यनगरी, मुंबई चौफेर, वार्ताहर के साथ साथ कर्नाटक मल्ला समाचार पत्र का प्रकाशन किया जाता है.

यूपी के जंगल राज का नमूना देखिए… टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने पर दबाव, गाली और धमकी

Shashank Pandey Roushu : 15 मिनट पहले की घटना। भूतपूर्व विधायक हंड़िया इलाहबाद के पुत्र आजकल उनकी जगह पर विधायक हो गए हैं, उनकी आकस्मिक मृत्यु के कारण। अभी UP STATE BRIDGE CORP. LTD. ने बैरागिया नाला पर सेतु बनाने हेतु टेंडर निकल है। इस टेंडर में मैं भी भाग ले रहा हूँ और विधायक जी के बड़े भाई रिंकू भी। कल उन लोगों ने मुझ पर एवं सभी अन्य टेंडर फॉर्म लेने वालों के ऊपर दबाव बनाकर बाकी सबके फॉर्म ज़बरदस्ती ले लिए परंतु मैंने अपना फॉर्म उन्हें नहीं दिया और मैंने टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने के लिए फॉर्म भर कर जमा भी करवा दिया है।

कथित पत्रकार ने अमिताभ और नतून ठाकुर को मंत्री गायत्री प्रजापति संपत्ति मामले से दूर रहने की धमकी दी

कल (03 /01 / 2015-शनिवार) मुझे और मेरे पति पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को हमारे मोबाइल पर फोन नंबर 093890-25750 से स्वयं को एक टीवी चैनेल का पत्रकार बताने वाले एक व्यक्ति के कई बार फोन आये. उन्होंने मुझसे और मेरे पति से बहुत निकटता दिखाते हुए मुझे कई प्रकार से समझाया कि मैंने गायत्री प्रजापति की संपत्ति और कथित अवैध प्लोटिंग के बारे में लोकायुक्त को जो बातें कही हैं वे पूरी तरह गलत और निराधार हैं. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि खनन निदेशक भास्कर उपाध्याय बहुत ही अच्छे आदमी हैं और मुझे उनसे मिलना चाहिए.

नवनीत सहगल ने दी पत्रकार अनूप गुप्ता को धमकी!

Anoop Gupta : उत्तर प्रदेश की आर्थिक तबाही का कारण, दलाल- ब्लैकमेलर पत्रकारों का भीष्म पितामाह और भ्रष्ट सरकारों का दलाल नवनीत सहगल पर मैग्जीन द्वारा किए गए बड़े खुलासे के बाद नवनीत सहगल की तरफ से मुझे आज दिनांक 04-12-2014 को समय तीन बजकर 18 मिनट शाम पर दूरभास नंबर 05224004527 से निपट लेने …

हरियाणा न्यूज की मैनेजिंग एडिटर नवजोत सिद्धू को मिला धमकी भरा पत्र

हरियाणा के रीजनल न्यूज चैनल “हरियाणा न्यूज” की मैनेजिंग एडिटर नवजोत सिद्धू को किसी अझात शख्स ने एक धमकी भरा पत्र लिखा है. पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही पत्र में लिखा गया है कि सच का आईना कार्यक्रम दिखाना बंद करो. इस कार्यक्रम के कारण हमारे आकाओं को होने लगी है तकलीफ. ये पत्र डाक के जरिए आया है. पत्र मिलने के बाद दिल्ली के हौज खास थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

मजीठिया वेज बोर्ड देने से पहले नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बना रहा नई दुनिया प्रबंधन!

श्रवण गर्ग के नई दुनिया से विदा होने के बाद पत्रकारों पर बिजनेस लाने के लिए दबाव दिया जाने लगा है. पिछले माह 17 सितंबर को जबलपुर मुख्यालय में ब्यूरो की मीटिंग की गई. मीटिंग में इंदौर से भी कुछ लोग आए थे. मीटिंग में पत्रकारों से कहा गया कि अब आपको न्यूज के साथ बिजनस और सर्कुलेशन भी देखना है. इसके बाद इसी माह 15 नंवबर को एक बार फिर मीटिंग का आयोजन जबलपुर कार्यालय में किया गया. इस मीटिंग में सभी ब्यूरो को अलग अलग बुलाकर डांट पिलाई गई. निकाले जाने की धमकी भी दी गई. मीटिंग के बाद से देखने में आ रहा है कि न सिर्फ बिजनेस बल्कि न्यूज में भी डेस्क प्रभारियों के रंग बदल गए हैं.

सना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने मीडिया कंसल्टेंट को धमकाया

एक मीडिया कंसल्टेंट को धमकाने और उससे छेड़छाड़ करने के आरोप में बुधवार को बॉलीवुड अदाकारा सना खान, उनके बॉयफ्रेंड इस्माइल खान और उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया। अंबोली पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर रमेश खडतरे ने कहा, ‘मीडिया कंसल्टेंट पूनम खन्ना की शिकायत के बाद सना खान, इस्माइल खान और उनके नौकर रामू कनौजिया को आईपीसी की धारा 354 (शीलभंग करने के मकसद से हमला करना), 506 (धमकाना) और 34 (एक जैसी मंशा) के तहत गिरफ्तार किया गया।’