आजतक न्यूज चैनल में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र की मां चंद्रकला मिश्र का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी आखिरी इच्छा बस यही थी कि वे पति के सामने ही इस दुनिया से चली जाएं और ऐसा ही हुआ. विकास के पिता जी की उम्र 89 साल है और वे बिलकुल स्वस्थ हैं. मां भी स्वस्थ थीं. हालांकि दो तीन दफे बीमार पड़ीं तो आईसीयू तक गईं और फिर प्रसन्न घर लौट आईं. लेकिन अबकी वह हंसते बतियाते अचानक घर से ही चली गईं.
विकास मिश्र बताते हैं कि उन्होंने 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मां से 17 मिनट तक बात की थी. वे काफी खुश थीं. तब विकास ने आफिस जाकर फिर से फोन करके बात करने का वादा किया और फोन रख दिया. उसके बाद माताजी घर में पंडितजी से बात करने लगीं. उसके बाद अचानक लेटीं और 5 मिनट के भीतर सब ख़त्म हो गया. विकास मिश्र जब ऑफिस के रास्ते में थे तो उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली. एक दिन पहले माताजी ने नवमी को पितृपक्ष का सारा दान करके पितरो को विदा किया था. दशमी को खुद दुनिया छोड़ गयीं. परिवार में 3 बेटे व तीन बेटियां हैं. नाती पोते समेत 4 पीढियां देखकर गयी हैं. भरा पूरा परिवार है. मां की 18 अक्टूबर को तेरहवी है. विकास तेरहवीं तक अपने गृह जिले गोरखपुर में हैं.