Noida : न्यूज़ 24 को अलविदा कह विनय कुमार ने TV9 Bharatvarsh के साथ नई पारी की शुरुआत की है.
वे न्यूज़24 के असाइनमेंट में पिछले साढ़े चार साल से कार्यरत थे.
विनय की नई पारी का पता उनके फेसबुक स्टेटस से पता चला है.
विनय न्यूज24 से पहले नेशनल वॉयस, ‘न्यूज़ एक्सप्रेस’, ‘मौर्य टीवी’ (अभी ‘ज़ी पुरवइया’) में काम कर चुके हैं.