यूपी के गाजीपुर जिले से सूचना आ रही है कि आजतक के रिपोटर के रूप में कार्यरत विनय सिंह वीनू की पुत्री का इलाज के दौरान निधन हो गया है.
पत्रकार विनय सिंह वीनू की बिटिया सुगंधा का इलाज बनारस के एक अस्पताल में चल रहा था. बताया जाता है कि इन्हें कुछ रोज पहले पेट में इनफेक्शन हुआ. इसके बाद इनका इलाज चला लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका.
बनारस में इलाज के दौरान मौत से बहादुर बच्ची ने काफी संघर्ष किया, लेकिन जिंदगी हार गई.
बच्ची की उम्र 17 वर्ष थी.
पत्रकार के बिटिया के असामयिक निधन की सूचना जिले भी मिल रही है, वह दुख और शोक से भर जा रहा है. सभी ने श्रद्धांजलि दी और परिवार को दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना ईश्वर से की.