दैनिक भास्कर भागलपुर आफिस में डेस्क पर कार्यरत रहे सब एडिटर और वर्तमान सुपौल ब्यूरो कार्यालय में स्ट्रिंगर विष्णु गुप्ता को निर्मली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इनके विरुद्ध निर्मली के दर्जनभर व्यवसायियों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मनोनुकूल खबर प्रेषित करने और अपनी सुविधानुसार डिलीट करने का आरोप लगाकर एसडीएम को आवेदन दिया था.
मतलब मामला भयादोहन करने का बनाया गया.
पुलिस प्रशासन ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई की और विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बाद में दैनिक भास्कर ने विष्णु गुप्ता को अपना स्ट्रिंगर तक मानने से इनकार कर दिया. लेकिन एसडीएम निर्मली द्वारा स्थानीय संपादक सहित ब्यूरो प्रभारी सुपौल को भेजे पत्र ने दैनिक भास्कर द्वारा इस मामले में बरती जा रही गोपनीयता की पोल खोल दी. बताया जा रहा है कि श्री गुप्ता पत्रकारों के संगठन आइरा के प्रदेश सचिव भी हैं.
अनुलग्नक
- एसडीएम द्वारा जारी पत्र
- नगर के व्यवसायियों द्वारा एसडीएम को सौंपा गया शिकायती आरोप पत्र
- फोटो में पुलिस गिरफ्त में स्ट्रिंगर बिष्णु गुप्ता
One comment on “दैनिक भास्कर के पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा”
अगर ऐसे ही होता रहा है तो हम छोटे पत्रकार पत्रकारिक्ता कैसे करेगे।।कहा गए पत्रकारों का हमदर्द बनने वाले पत्रकारों के ठेकेदार