
आजतक, एबीपी न्यूज चैनल में काम कर चुके टीवी पत्रकार विष्णु शंकर नई रिलीज होने वाली फिल्म ‘फौजी कालिंग’ में को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का थियेट्रिकल रिलीज बारह मार्च को है.
ज्ञात हो कि फौजी कालिंग फिल्म को दिल्ली सरकार ने दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया है.
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर आर्यन सक्सेना हैं.
लीड रोल में काम किया है शरम जोशी और रांझा विक्रम सिंह ने.
फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें फौजी परिवारों का एक अनदेखा पहलू है. इस फिल्म को बनाते समय सभी आयु वर्ग के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखा गया है.
फिल्म की झलक यहां देखें-