लखनऊ से प्रकाशित हिंदी राष्ट्रीय दैनिक विश्ववार्ता नए तेवर व कलेवर के साथ रीलांच हुआ है. इस मौके पर यूपी की राज्यपाल का वरिष्ठ पत्रकार गोलेश स्वामी द्वारा लिया गया इंटरव्यू प्रकाशित हुआ.
इस अखबार ने विस्तार करते हुए कानपुर में इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अधीर सिंह लल्ला और सुनील गुप्ता को दी है. ये तीनों पत्रकार 3 दशक से ज्यादा का फील्ड अनुभव रखते हैं. इनके नेतृव में विश्ववार्ता का कवरेज बेहतरीन होगा, ऐसी चर्चा है. विश्ववार्ता का कानपुर नगर में स्थानीय कार्यालय डीएम गेट, कचहरी के सामने सिविल लाइंस में है.
विश्ववार्ता के रीलांच के मौके पर संपादकीय टिप्पणी पढ़ें-