ज्योति वर्मा-
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं।। मात्र 24 घंटे पहले तक होली की खुशियां मना रहे मशहूर और मेरे पसंदीदा हास्य कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक नहीं रहे।। ॐ शांति

समीर अब्बास-
ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं…आज है कल नहीं, परसों जावेद अख़्तर साहब की होली पार्टी में सतीश जी ने क्या रंग बिखेरे हुए थे और कल उनके निधन की मनहूस ख़बर मिली. जितना हो सके अपनी जानिब से खुशी और मुहब्बत फैलाइए, जाने के बाद बस यही याद रखेंगे लोग. सतीश सर आप बहुत याद आएंगे

