Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

सिर्फ राष्ट्रपति भवन में 57 सफाईकर्मी और 184 माली कार्यरत हैं

राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा लखनऊ स्थिति एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति भवन के रखरखाव के लिए कुल 540 कर्मचारी नियुक्त हैं. नूतन ने राष्ट्रपति कार्यालय के घरेलू कामकाज में लगे लोगों की संख्या तथा उसमे आने वाले खर्च की जानकारी मांगी थी. दी गयी सूचना के अनुसार इनमे 2 चीफ कुक, 1 चीफ बेकर तथा 1 हेड हलुवाई सहित 28 रसोईया, 04 हेड बटलर सहित 32 बटलर तथा 10  मसालची शामिल हैं. 1 हेड धोबी सहित 19 धोबी के अलावा 1 टेनिस कोच तथा 2 स्क्वाश कोच भी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत हैं. यहाँ 37 ड्राईवर, 184  माली तथा 57 सफाईकर्मी काम करते हैं. इसके अलावा 4 आर्टिस्ट, 13 म्यूजियम सहायक तथा 2 ट्रेक्टर ड्राईवर भी हैं. इन सभी कर्मियों पर अक्टूबर 2017 में कुल 1.34  करोड़ रूपये का खर्च आया था.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा लखनऊ स्थिति एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति भवन के रखरखाव के लिए कुल 540 कर्मचारी नियुक्त हैं. नूतन ने राष्ट्रपति कार्यालय के घरेलू कामकाज में लगे लोगों की संख्या तथा उसमे आने वाले खर्च की जानकारी मांगी थी. दी गयी सूचना के अनुसार इनमे 2 चीफ कुक, 1 चीफ बेकर तथा 1 हेड हलुवाई सहित 28 रसोईया, 04 हेड बटलर सहित 32 बटलर तथा 10  मसालची शामिल हैं. 1 हेड धोबी सहित 19 धोबी के अलावा 1 टेनिस कोच तथा 2 स्क्वाश कोच भी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत हैं. यहाँ 37 ड्राईवर, 184  माली तथा 57 सफाईकर्मी काम करते हैं. इसके अलावा 4 आर्टिस्ट, 13 म्यूजियम सहायक तथा 2 ट्रेक्टर ड्राईवर भी हैं. इन सभी कर्मियों पर अक्टूबर 2017 में कुल 1.34  करोड़ रूपये का खर्च आया था.</p>

राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा लखनऊ स्थिति एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति भवन के रखरखाव के लिए कुल 540 कर्मचारी नियुक्त हैं. नूतन ने राष्ट्रपति कार्यालय के घरेलू कामकाज में लगे लोगों की संख्या तथा उसमे आने वाले खर्च की जानकारी मांगी थी. दी गयी सूचना के अनुसार इनमे 2 चीफ कुक, 1 चीफ बेकर तथा 1 हेड हलुवाई सहित 28 रसोईया, 04 हेड बटलर सहित 32 बटलर तथा 10  मसालची शामिल हैं. 1 हेड धोबी सहित 19 धोबी के अलावा 1 टेनिस कोच तथा 2 स्क्वाश कोच भी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत हैं. यहाँ 37 ड्राईवर, 184  माली तथा 57 सफाईकर्मी काम करते हैं. इसके अलावा 4 आर्टिस्ट, 13 म्यूजियम सहायक तथा 2 ट्रेक्टर ड्राईवर भी हैं. इन सभी कर्मियों पर अक्टूबर 2017 में कुल 1.34  करोड़ रूपये का खर्च आया था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

540 men with 184 gardener, 57 cleaner in Rashtrapati Bhawan… The information given by the Presidential Secretariat to Lucknow based activist Dr Nutan Takur states that a total of 540 personnel are appointed in the Rashtrapati Bhavan for household establishment. Nutan has sought information about the number of personnel in household work and expenses involved in it. The reply says that there are 28 cooks including 2 Chief Cooks, 1 Chief Baker and 1 Chief haluwai, 32 butlers including 4 Head butlers and 10 Silvermen (Masalchi). There are 19 washermen including 1 Chief laundry man, 1 Tennis coach and 2 Squash coaches in Rashtrapati Bhavan. There are 37 drivers, 184 gardeners and 57 cleaners. In addition, it has 4 artists, 13 Museum assistants and 2 Tractor drivers. The total expenses on these personnel for October 2017 was 1.34 crore rupees.

Advertisement. Scroll to continue reading.

RTI Query-

Kindly provide the number of household staff allotted to the President House (Rashtrapati Bhawan) in each category like cooks, gardener, laundry men, washer, barber, electrician, carpenter, furniture maker, plumber etc. Kindly also provide the monthly expenses born on the pay of these household staff. It is requested to kindly only provide the numbers of these personnel and no further details, keeping in mind the security concerns of the President.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement