4pm मीडिया ग्रुप के फ़ाउंडर और एडिटर इन चीफ़ संजय शर्मा ने अपने YouTube चैनल के सस्पेंड किए जाने पर एक प्रेस रिलीज़ जारी की है।
देखें-
पत्रकार सौमित्र रॉय की टिप्पणी-
बेझिझक सच बोलने का खामियाज़ा मोदी राज में भुगतना पड़ता है। सज़ायाफ्ता हूं, इसलिए संजय शर्मा का गुस्सा समझ सकता हूं।
लगातार यूपी चुनाव का ज़मीनी सच बता रहे 4पीएम के यूट्यूब चैनल को कल बिना नोटिस या वज़ह बताए बंद कर दिया गया।
मेरी तरह 4पीएम भी घुमा-फिराकर नहीं, सीधी बात करता है, सो अब परेशान है।
लेकिन पराजित नहीं।
कृष्ण कांत-
संजय शर्मा के यूट्यूब चैनल 4PM ने अमित शाह की रैली का एक वीडियो चलाया। वीडियो में अमित शाह कह रहे थे कि बंद करो ये रोडशो… बेकार गया। वीडियो वायरल हो गया।
आज बिना कारण बताए संजय शर्मा का यूट्यूब चैनल सस्पेंड कर दिया गया।
समाचार समाप्त हुए।
One comment on “4pm यूट्यूब चैनल सस्पेंड किए जाने पर संजय शर्मा ने जारी की प्रेस रिलीज़”
श्री संजय जी, इसमें आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। डर तो वो गये हैं जो इतनी घटिया हरकत कर रहे हैं। पूरा पत्रकार समाज आपके साथ है। मैं इन घटिया मानसिकता के लोगों को आगाह करना चाहूंगा कि वह संजय शर्मा ही नहीं किसी पत्रकार के खिलाफ कुछ करेंगे तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। हिम्मत है तो गुमनाम शिकायत नहीं नाम से करें तो उनके आकाओं को भी पता चल जाएगा कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।