उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कल अभ्यर्थियों ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन कर शिभामंत्री संदीप सिंह का आवास घेर लिया। आरोप है कि सरकार ने 19000 ओबीसी, एससी और एसटी की सीटें छीन ली हैं। जिसपर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं।
लालू प्रसाद यादव (पेरोडी) नाम के एक्स अकाउंट से लिखा गया है, हैलो उत्कर्ष सिंह बेटा, ‘तुम्हारे रीढ़ की हड्डी में दम है तो इसपे रिपोर्टिंग करो…खुली चुनौती है तुमको।’ यूजर ने कंचना यादव नाम के हैंडल की पोस्ट रिट्विट कर लिखी, जो 69000 शिक्षक भर्ती मामले में धरनारत अभ्यर्थियों के लिए की गई है।
पत्रकार रणविजय सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ‘कल यूपी के कुछ छुट्टा बेरोजगार लखनऊ में मंत्री लोग के घर के आप पास भटक रहे थे। सरकार ने तत्काल इन्हें पकड़वाया और शहर के बाहर इको गार्डन में छोड़ दिया। इको गार्डन में छुट्टा बेरोजगारों की रात ऐसी गुजरी।’
लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच तमाम धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि बाद में पुलिस के सहयोग से सभी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को शहर से बाहर इको गार्डन की तरफ छुड़वा दिया गया। मामले में तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।