Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

सत्ता का नंगा नाच और बीते कई वक्त का ये सबसे भयावह दौर!

सत्ता का हालिया चरित्र और इसका नंगा नाच बीते कई वक्त की सबसे डरावनी तस्वीर है। जहाँ एक ओर देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं सरकार इसे एक मौके की तरह भुना रही है। मैं पहले भी कई दफ़ा लिख चुका हूँ कि इस सरकार से नफ़रत और साम्प्रदायिकता के अलावा कुछ भी और उम्मीद कर रहे हैं तो ये बस आपकी गलती है। जहाँ एक तरफ़ संक्रमण के डर से कई देशों में अंडरट्रायल कैदियों को छोड़ा जा रहा है हमारे यहाँ जेल भरने का कारोबार शुरू हो चुका है। हर उस व्यक्ति को एक एक कर जेल में डाला जा रहा है जिसे अन्य दिनों में गिरफ्तार किया जाता तो सड़कों पर जनता का भारी प्रतिरोध झेलना पड़ सकता था। इस सरकार का यही चरित्र है कि उसकी नज़र में जनता तो कहीं है ही नहीं। अपनी साम्प्रदायिकता और नफ़रत फैलाने के लिए समय-समय पर वो हर किसी का इस्तमाल करती रही है।

दिल्ली पुलिस ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में उमर खालिद सहित जामिया के 3 छात्रों पर UAPA यानी कि गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम कानून लगाया है। आज दिन में खबर आई कि जामिया एलमनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शफ़ी उर रहमान भी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इससे पहले जामिया में छात्र राजद के नेता मीरन हैदर और जामिया कॉर्डिनेशन कमिटी की सफूरा जर्गर गिरफ्तार की जा चुकी हैं। अब पुलिस इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (JCC), पिंजड़ा तोड़ और ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स ओसोसिएशन (AISA) के कई सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। जनसत्ता में छपी एक खबर के मुताबिक उनके रडार पर अभी JNU और दिल्ली विश्वविद्यालय के कई मौजूदा एवं पूर्व छात्र शामिल हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इससे पहले JNU के छात्र शरजील ईमाम के भाषण के एक अंश पर कारवाई करते हुए राजद्रोह का मुकदमा दायर कर गिरफ्तार किया गया था। भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़काने के आरोप में मानवाधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे और गौतम नवलखा की गिरफ्तारी हो चुकी है। सच दिखाने के जुर्म में कश्मीर की पत्रकार मसरत जहरा और आशिक पीरजादा पर भी UAPA लगाया जा चुका है। गौर करने वाली बात ये है कि सरकार महामारी को भी इस कदर भुनाना चाहती है कि सड़कों पर कोई इसके ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज न करा सके। तमाम मुकदमे, गिरफ्तारियां और घटनाओं में जो देश की जनता के सामने सबसे ज़्यादा स्पष्ट है, वो है उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा।

दिल्ली पुलिस ने जामिया में चले शांतिपूर्ण एंटी CAA प्रोटेस्ट्स को दिल्ली दंगे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मैंने ये प्रॉटेस्ट्स और दंगे दोनों कवर किये हैं तो अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूँ कि दिल्ली पुलिस सरकार की गोद में बैठ पूरे आवाम को गुमराह कर रही है। दिल्ली में हुए हिंसा को तो मैं दंगा मानता भी नहीं। यह पूरी तरह से एक स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज़म था जिसमें एक धर्म विशेष को पूरी तरह कुचल दिया जाना था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं उमर खालिद की FIR कॉपी पढ़ रहा था जिसमें ऊपर की लिखी बातों पर गौर करना है, नीचे की कितनी बेबुनियाद हो सकती है इतनी समझ सब में है

  1. उमर खालिद ने 2 जगह भड़काऊ भाषण दिए
  2. भाषण में उन्होंने देशभर के लोगों से ट्रंप के प्रस्तावित यात्रा के दिन सड़क पर उतरने को कहा
  3. इसलिये ताकि अंतराष्ट्रीय मीडिया में यह प्रोपगैंडा फैलाया जा सके कि भारत में माइनॉरिटी के साथ अत्याचार हो रहा है
  4. बड़ी संख्या में बूढ़े एवं बच्चों को दंगा भड़काने के लिए इकट्ठा किया गया

FIR पढ़ते हुए लग रहा जैसे दर्ज करने कराने वाले की भर्ती सीधे नागपुर से हुई हो। इसमें प्रतिरोध की आवाज़ को भड़काऊ भाषण कहा जा रहा है। पुलिस ट्रम्प की यात्रा और माइनॉरिटी पर अत्याचार के बारे में ऐसे लिख रही है जैसे कि उसके घर का कोई निजी मामला हो। माइनॉरिटी पर अत्याचार की बात करना प्रोपगैंडा है या सच्चाई ये पुलिस कब से तय करने लगी? जनता कब अपना प्रतिरोध दर्ज करायेगी ये दिल्ली पुलिस और मोदी जी तय करेंगे क्या? ट्रम्प को बुलाना न बुलाना उनका निजी फैसला हो सकता है लेकिन पूरा देश इसके लिए बाध्य नहीं है। संविधान द्वारा दिये गए लोकतांत्रिक अधिकारों में कहीं ये नहीं लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के आने दिन यह जनता से छीन ली जाएगी।

ऊपर की बातों को पढ़ने के बाद नीचे का कितना सही लगेगा वो आप तय करिये। नीचे का कोई भी तथ्य जनता के सामने रखे बगैर ट्रायल चलाया जाएगा। ऐसा था भी या नहीं ये कौन जानता है? आज भी अगर आप मौजपुर, जाफराबाद, शिवविहार या इंद्राविहार के इलाके में जाकर घूम लेंगे तो पता चल जाएगा कि दंगे कौन करवा रहा था? मैं तीन दिनों तक वहाँ रिपॉर्टिंग करने के बाद यह दावा कर सकता हूँ कि अस्सी से नब्बे फीसदी तक का नुकसान वहाँ मुसलमानों का हुआ है। आज उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वो आने वाले दस सालों तक भी खुद को अपनी पुरानी स्थिति में नहीं ला सकते।

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्या दिल्ली पुलिस यह कहना चाहती है कि मुसलमानों ने ही अपने में एक दूसरे का घर जला दिया या अपनों के कत्ल कर दिए? मुसलमान तो बेचारे इसके लिए अपने मोहल्ले के हिंदुओं को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे थे। बार-बार वो हमसे यही बताते रहे कि ये बाहर से आये हुए लोग थे। क्या दिल्ली पुलिस ये कहना चाहती है कि मोहल्लों के मुसलमानों ने ही एक दूसरे का कत्ल कर दिया? जय श्री राम का नारा लगाते हुए वही अपनी दुकान जला रहे थे? राहत शिविर में जब कई एनजीओ काम कर रहे थे तो उनका कहना था कि आईपिल की सबसे ज़्यादा डिमांड है। तो क्या लोगों ने अपनी ही बहन बेटियों के साथ बलात्कार कर दिया? अगर दिल्ली पुलिस और सरकार यह कहती है तो अब इसमें कोई शक नहीं रह गया कि उनका चरित्र दंगाइयों और बलात्कारियों वाला है।

अब बात इसमें स्टूडेंट्स एक्टिविस्टों पर एंटी टेरर कानून की। मैं जामिया और JNU के लगभग हर प्रॉटेस्ट का साक्षी रहा हूँ किसी न किसी तरीके से। जब नहीं जा पाता हूँ तो फोन से जानकारी ले लेता हूँ और अधिकतर बार खुद ही मौजूद रहा हूँ वहाँ। सबसे स्पष्ट तो ये कि जिनलोगों पर राइटविंग का लगातार हमला रहा है ये वो लोग हैं जो अपने आइडियाज़ के लिए लड़ते हैं न कि सरकार का चरण पखार कर पीना उनका काम रहा है। देश की अधिकांश जनता हमेशा CAA NRC के ख़िलाफ़ दिखी और सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अपना विरोध दर्ज कराती रही। जितनी संख्या में मुसलमान निकले उतनी ही संख्या में और भी धर्म के लोग भी निकले। क्योंकि ये धर्म विशेष पर हमला तो था ही, लेकिन सरकार जिस नफ़रत का बीज बोती रही है उसकी ज़द में कल हर किसी को आना था तो ये लड़ाई संविधान बचाने की भी थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुसलमानों के लिए ये यकीनन उनके अस्तित्व का सवाल था तो विरोध भी स्वाभाविक था और उन्हें इसका विरोध करने का भी भरपूर अधिकार है। नॉर्थईस्ट में NRC लागू होने के साथ ही जामिया और देशभर में प्रदर्शन हुए। जामिया बड़े स्तर पर इसके नेतृत्व में दिखी तो दिल्ली पुलिस ने लाइब्रेरी तक में छात्रों को घुसकर मारा। पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस तक में घुसकर छर्रे और गोलियां दागी। आप इसकी पूरी डिटेल प्रशांत भूषण के इन्वेस्टिगेशन “द नाइट ऑफ द ब्रोकन ग्लास” में देख पढ़ सकते हैं। मतलब जितना बुरा उनके साथ किया जा सकता था सबकुछ किया गया। फिर इसका कोई मतलब ही नहीं बनता था कि हमेशा से प्रतिरोध की आवाज़ बुलंद करता जामिया बिना न्याय लिए छोड़ देता। हर दिन उन्होंने प्रदर्शन किया जहाँ कोई न कोई राष्ट्रभक्त आकर बम मारा और गोली भी चलाई। क्या आपको इस बात की खबर है कि उनके साथ आगे क्या हुआ? क्या उनपर कोई UAPA लगा?

अलजज़ीरा ने एक रिपोर्ट किया है कि सफूरा अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे स्टेज में हैं। प्रॉटेस्ट्स के दौरान अक्सर हम आमने सामने हुए और एक दो बार बातचीत हुई। सफूरा से बात करके सबसे पहले जो छवि उभरती है वो एक समझदार और गंभीर महिला की। सफूरा वो थीं जो प्रॉटेस्ट के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक से भी लगातार बातचीत करती रहती थीं। मतलब प्रॉटेस्ट ऑर्गनाइज़ करना और अपनी अंडस्टैंडिंग को लेकर इतनी क्लियर कि लोगों को मोबिलाइज़ करने में उनकी अहम भागीदारी होती थी। कहा जा सकता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिये प्रतिरोध दर्ज कराना एक आर्ट है तो सफूरा उसकी आर्टिस्ट थीं। दिल्ली पुलिस अभी तक साक्ष्य के साथ कुछ भी मीडिया के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाई है। बस वो प्रदर्शन के कुछ सशक्त चेहरों को चुन चुनकर उठा ले रही है। मतलब फियरलेस वॉइस ऑफ डिसेंट उनकी नज़र में गैरकानूनी गतिविधि है। इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि कोई भी मीडिया नॉर्थईस्ट की कोई भी खबर न दिखाये। सरकार की नज़र में दिखाई जाने वाली दमन की वो सच्चाई एंटी नेशनल खबरें होतीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्ली पुलिस मुकदमे की यह खबर देते हुए अपनी पीठ थपथपाती हुई नज़र आई और ट्वीट कर लिखा दिल्ली पुलिस शांति, सेवा एवं न्याय के लिए हमेशा तत्पर। कई ट्वीट्स यह पूछती नज़र आई कि फिर कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी कब होगी? JNU में घुसकर छात्रों पर हमला करने वाली कोमल शर्मा की तस्वीर से भी उस ट्वीट का रिप्लाय भर गया मगर शर्म तो इनको आती नहीं। आप खुद सोचिये कि इनपर UAPA लगने से पहले कभी भी उमर खालिद के किसी भी भाषण के किसी भी अंश की चर्चा रही कि यह देश में दंगा भड़का सकता है? यह जानकारी तो किसी राइटविंग समर्थक के पोस्ट पर भी मुझे नहीं दिखी थी।

असली दंगाइयों के बयानों को फिर से याद करिये।

Advertisement. Scroll to continue reading.
  1. प्रवेश वर्मा : शाहीनबाग में लाखों लोग जमा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना होगा और फैसला करना होगा। वो आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उनका कत्ल कर देंगे। आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे।
  2. अनुराग ठाकुर : देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को
  3. कपिल मिश्रा : अगले तीन दिनों के अंदर सड़क खाली हो जानी चाहिए नहीं तो फिर हम आपकी भी नहीं सुनेंगे (दिल्ली पुलिस की तरफ़ इशारा करते हुए)

दिल्ली पुलिस में इनपर एक भी FIR दर्ज करने की हिम्मत नहीं हुई। जबकि इनके कहे का प्रभाव दूसरे-तीसरे दिन से ही देश में दिखना शुरू हो गया था। कभी वो जामिया के छात्रों पर तो कभी शाहीनबाग पर। ऑफ़रिकॉर्ड तो कई नेता कहते रहे हैं कि अपनी सरकार होने का यही तो फायदा है। किसी ने कहा कि हमारे संगठन के 20 बरस का लौंडा अगर SP को दो थप्पड़ मार दे तो कारवाई आगे SP पर होगी उस लड़के पर नहीं। जिस लोकतंत्र को आप सबसे महान बताकर फूले नहीं समाते अब वो इतना नीचे जा चुका है कि एक खेमे के लोग बिल्कुल आश्वस्त हैं कि वो आपके साथ कुछ भी करेंगे तो ये सिस्टम उन्हें बचा लेगी। सिस्टम को उन्होंने पांव की जूती बना दी है। अब तो देश का सर्वोच्च न्यायालय भी पनाह मांग रहा है तो बताने की ज़रूरत नहीं कि आप किस दौर में जी रहे हैं। सबकुछ बिल्कुल सीधा, सरल और स्पष्ट है।

प्रतिरोध की आवाज़ को कुचलने का ये दौर मुझे हाथी से कुचलवाने के दौर से भी ज़्यादा खतरनाक लग रहा है। मुझे सबसे ज़्यादा जो डरा रही है वो ये खबर कि पुलिस का अगला निशाना डीयू और JNU के कई मौजूदा एवं वर्तमान छात्र हो सकते हैं। मुमकिन है इसमें मेरे कई साथी भी हो सकते हैं। मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि ये अपने आडियाज़ के लिए लड़ने वाले सबसे बेहतरीन लोग हैं। लेकिन एक दंगाई सरकार इन्हें ही दंगाई घोषित करने पर तुली हुई है। सरकार इनकी आवाज़ को विद्वेष फैलाने और दंगा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। लेकिन दंगे में दर्जनों लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार देने वाले हिन्दूवादी संगठनों पर एक शब्द भी नहीं कह रही। जैसे खुलकर कह रही हो कि आपकी भाषणों, आपकी टिप्पणियों ने उनकी भावनाओं को आहत किया है, तो उन्हें इस बात का पूरा अधिकार है कि वो आपके साथ किसी भी हद तक जाकर कुछ भी कर सकते हैं।

विदेशों में इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, कि “I want Modi government should be criticised to the fullest, in every manner. Criticisms keep the government on their toes. If anyone criticises me then I consider it my good fortune. I don’t feel bad about it”। लेकिन सच्चाई आज क्या है आप अच्छे तरीके से देख पा रहे हैं। भारतीय लोकतंत्र में आज ये दौर सरकार की आलोचना करने के लिहाज से सबसे ज़्यादा डरावना है। जब आप इस सरकार की आलोचना करते हैं तो आप पर राजद्रोह और आतंकी गतिविधियों के रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत आप पर मुकदमा हो जाता है। ज़्यादा तो तब हो जाता है कि हमले भी आप पर होते हैं, और बाद में हमलावर भी आप ही को साबित कर दिया जाता है। इस सरकार ने साबित कर दिया है कि जो सबसे ज़्यादा क्रूर दिखता है, वही सबसे ज़्यादा कायर होता है। लेकिन हर दौर के अपने हालात होते हैं जहाँ अपने-अपने तरीके से लोगों ने लड़ा है और लड़कर लड़ाइयां जीती भी हैं। जिनका सूरज अस्त नहीं होता था उन्हें भी कभी देश छोड़कर भागना पड़ा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे दौर में भी जो प्रतिरोध की आवाज़ बुलंद किये हुए हैं उनके लिए Aamir Aziz भाई ने ऐसे आने वाले हर दौर के लिए प्रासंगिक पंक्तियां लिख ही दी है, कि

“हमीं पे हमला करके, हमीं को हमलावर बताना

Advertisement. Scroll to continue reading.

सब याद रखा जाएगा

जब कभी भी जिक्र आएगा जहां में दौर-ए-बुज़दिली का

Advertisement. Scroll to continue reading.

तुम्हारा काम याद रखा जाएगा

जब कभी भी जिक्र आएगा जहां में तौर-ए-ज़िंदगी का

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारा नाम याद रखा जाएगा

सब याद रखा जाएगा, सबकुछ याद रखा जाएगा”!

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऋषिकेश शर्मा

IIMC

Advertisement. Scroll to continue reading.

नई दिल्ली

[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. Manoj Kumar

    April 29, 2020 at 1:57 pm

    ऋषि केश शर्मा के लिखे को पढ़ कर ऐसा लगा कि जो कुछ उन्होंने लिखा वो पूर्वाग्रह से, दुराग्रह से ग्रस्त होकर लिखा है, एक पक्षीय लिखा है, शरजील इमाम, उमर खालिद, पी एफ आई जैसों को अभी कोर्ट ने बेगुनाह,बेदाग नहीं ठहराया है, लेकिन इन शर्मा जी ने तो इन सबको बेदाग बेगुनाह साबित करने में कलम ही तोड़ दी । सी ए ए के विरोध में मुसलमानों ने जुलूस निकाल निकाल कर पूरे देश में शहर शहर आगजनी हिंसा पुलिस पर हमले किए गए ,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदुत्व की कब्र खोदने के नारे लगाए गए । इन विषयों पर भी थोड़ा लिख कर खुद को निष्पक्ष पत्रकार सिद्ध कर सकते थे, भले ही इन सबको भी बेगुनाह होने का सर्टिफिकेट दे देते । इन शर्मा जी के लेखन में इनकी नीयत और स्वामिभक्ति का अंदाजा लगाना कठिन नहीं है ।

    • Subhash Chand mittal

      May 2, 2020 at 5:57 pm

      कितनी निर्लजता से एक ही समुदाय का पक्ष लिया है ,शर्मा जी ने कुछ भी लिहाज नहीं रखी अपने पेशे की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement