भड़ास के पास ‘आज’ अखबार पटना यूनिट की तरफ से एक चिट्ठी आई है. पत्र भेजने वाले ने नाम गोपनीय रखने का अनुरोध किया है. पत्र में ‘आज’ कर्मियों के उत्पीड़न की दास्तां को बयान किया गया है. भड़ास पर पिछले दिनों आज अखबार पटना के लोगों की वह चिट्ठी छपी थी जिसमें सबने साइन करके श्रम विभाग से शिकायत की थी कि उन्हें मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से सेलरी एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इस शिकायती पत्र के भड़ास पर छपने के बाद प्रबंधन हमलावर हो गया है. पढ़िए पूरा हाल….
मूल खबर…